उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना के एक जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ से इनकार करने वाली लड़की अभी स्कूल नहीं जा पा रही है।
उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं और शिक्षकों का कहना है कि उसके बयान का वीडियो वायरल होने से उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं शिक्षकों का कहना है कि उसका वीडियो वायरल नहीं होना चाहिए था। गौरतलब है कि लड़की से कथित छेड़छाड़ को लेकर हंदवाड़ा में फैली हिंसा में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
घटना के करीब 10 दिन बाद के बाद जिले में हालात सामान्य हो चले हैं। निजी और सरकारी स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन छेड़छाड़ की घटना से इनकार करने वाली छात्रा अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है। उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि वह हैरान हैं कि उसने अपना बयान को क्यों बदला। अगर उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी तो उसे सच कहना चाहिए था।
उनके अनुसार वह अगर अब स्कूल आती है तो हम सब उसे अपनाएंगे नहीं और न ही उसको सहयोग देंगे। एक छात्रा के अनुसार उसने जो बयान दिया था उसका वीडियो वायरल हो गया। इससे उसके सामने ज़्यादा समस्या खड़ी हो गई है।
उसे सच बोलना चाहिए था। उसके साथ जो हुआ उसे सच बोलना चाहिए था। वहीं सभी शिक्षकों का कहना है कि वीडियो वायरल होने से उसको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और भविष्य में भी होंगी। वीडियो में उसका चेहरा साफ़ दिखता है। यह वीडियो वायरल नहीं किया जाना चाहिए था।
छात्रा को सहयोग देंगे : प्रिंसिपल
स्कूल के प्रिंसिपल मंज़ूर अहमद का कहना है कि वह इस छात्रा को पूरा सहयोग देंगे ताकि उसकी शिक्षा प्रभावित न हो। उनका कहना था कि वह जल्द से जल्द अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए सामान्य रूप से स्कूल आये और भविष्य में भी पढ़ाई जारी रखे।
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में सेना के एक जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ से इनकार करने वाली लड़की अभी स्कूल नहीं जा पा रही है।
उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं और शिक्षकों का कहना है कि उसके बयान का वीडियो वायरल होने से उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। वहीं शिक्षकों का कहना है कि उसका वीडियो वायरल नहीं होना चाहिए था। गौरतलब है कि लड़की से कथित छेड़छाड़ को लेकर हंदवाड़ा में फैली हिंसा में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
घटना के करीब 10 दिन बाद के बाद जिले में हालात सामान्य हो चले हैं। निजी और सरकारी स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन छेड़छाड़ की घटना से इनकार करने वाली छात्रा अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है। उसके साथ पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि वह हैरान हैं कि उसने अपना बयान को क्यों बदला। अगर उसके साथ छेड़छाड़ हुई थी तो उसे सच कहना चाहिए था।