शाम करीब साढ़े चार बजे 15 से 20 महिलाएं सत्संग कर रही थीं। तभी एक युवक चमड़े की चप्पल पहन कर आया और सीधा शिवलिंग की तरफ बढ़ने लगा। इस दौरान वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। आते ही उसने शिवलिंग का अपमान करना शुरू कर दिया। ऐसा करने के बाद उसने बोला कि काम हो गया है, पांच सौ रुपये पहले दिए थे आपने, बाकी के तैयार रखना। यह बयान नानक नगर मंदिर में घटना के वक्त मौजूद सत्संग कर रहीं महिलाओं ने पुलिस को दिए हैं।
शनिवार को गांधी नगर पुलिस ने नानक नगर मंदिर में पहुंच कर महिलाओं और मंदिर के तीन पुजारियों के बयान दर्ज किए। महिलाओं ने अमर उजाला से बताया कि घटना के वक्त लगातार युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था। मंदिर में घुसने से लेकर शिवलिंग का अपमान करने तक वह फोन पर बात ही करता रहा।
पुलिस आपशंभु मंदिर और नानक नगर के शिव मंदिर में शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल आपस में लिंक करेगी। दोनों के मोबाइल नंबर पर बात करने वाले लोगों के फोन नंबर जांचे जाएंगे।
देखा जाएगा कि ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने दोनों आरोपियों के साथ फोन पर बात की। इनमें से अगर एक-दो नंबर भी आपस में लिंक करेंगे तो पुलिस को यह पुख्ता जानकारी मिलेगी कि दोनों मामलों को तूल देने वाला कोई एक ही है।
शाम करीब साढ़े चार बजे 15 से 20 महिलाएं सत्संग कर रही थीं। तभी एक युवक चमड़े की चप्पल पहन कर आया और सीधा शिवलिंग की तरफ बढ़ने लगा। इस दौरान वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। आते ही उसने शिवलिंग का अपमान करना शुरू कर दिया। ऐसा करने के बाद उसने बोला कि काम हो गया है, पांच सौ रुपये पहले दिए थे आपने, बाकी के तैयार रखना। यह बयान नानक नगर मंदिर में घटना के वक्त मौजूद सत्संग कर रहीं महिलाओं ने पुलिस को दिए हैं।
शनिवार को गांधी नगर पुलिस ने नानक नगर मंदिर में पहुंच कर महिलाओं और मंदिर के तीन पुजारियों के बयान दर्ज किए। महिलाओं ने अमर उजाला से बताया कि घटना के वक्त लगातार युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था। मंदिर में घुसने से लेकर शिवलिंग का अपमान करने तक वह फोन पर बात ही करता रहा।
पुलिस आपशंभु मंदिर और नानक नगर के शिव मंदिर में शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल आपस में लिंक करेगी। दोनों के मोबाइल नंबर पर बात करने वाले लोगों के फोन नंबर जांचे जाएंगे।
देखा जाएगा कि ऐसे कितने लोग हैं, जिन्होंने दोनों आरोपियों के साथ फोन पर बात की। इनमें से अगर एक-दो नंबर भी आपस में लिंक करेंगे तो पुलिस को यह पुख्ता जानकारी मिलेगी कि दोनों मामलों को तूल देने वाला कोई एक ही है।