न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Tue, 22 Oct 2019 07:14 PM IST
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार नापाक हरकतें जारी हैं। मंगलवार को की गई गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सीमा पार से सैन्य चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी किए जाने से ग्रामीणों में दहशत है।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर चार घंटे तक मोर्टार से भारी गोलाबारी की। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे धराटी से लेकर गोलद और डराना तक के करीब 23 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में दर्जन भर गांवों को निशाना बना कर गोले दागे। इसमें गोलद निवासी काला खान की पत्नी फूल जान (60) गोले की चपेट में आ गई। वह अपने खेत में मक्की छील रही थी तभी उसके पास आकर एक शेल गिरकर फटा और जिसके टुकड़े लगने से वह घायल हो गई। एक अन्य ग्रामीण भी घायल हुआ है। सेना की मुंहतोड़ कार्रवाई करने से चार घंटे के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी थम गई।
राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गया। बताते हैं कि 24 मराठा का जेसीओ (जूनियर कमांड अफसर) सुनील राव फारवर्ड पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात था। तभी सीमा पार से हुई गोलाबारी की चपेट में आने से वह शहीद हो गया। हालांकि, सेना की ओर से अभी नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
जम्मू जिले में एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर बटटल क्षेत्र में दो गोले दागे। पहला गोला बट्टल गांव के नजदीक पहाड़ी पर और दूसरा मोहनलाल नामक ग्रामीण की मकान की छत पर गिरा। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया और सामान भी नष्ट हुआ है। मकान मालिक ने बताया कि जब गोला गिरा उस समय घर में कोई नहीं था। बट्टल और बरडोह के कुछ ग्रामीणों ने बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।
गोलाबारी के बीच घायल महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
गोलाबारी के बीच ही घायल महिला को एंबुलेंस से मेंढर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल राजोरी रेफर कर दिया गया। ब्लॉक मेडिकल अधिकारी मेंढर डॉ. परवेज अहमद खान ने बताया कि महिला को पेट में मोर्टार के स्पिलिंटर लगे होने के कारण बेहतर उपचार के लिए राजोरी भेजा गया है। पाकिस्तानी गोलाबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
विस्तार
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार नापाक हरकतें जारी हैं। मंगलवार को की गई गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सीमा पार से सैन्य चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी किए जाने से ग्रामीणों में दहशत है।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सब डिवीजन के बालाकोट सेक्टर में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर चार घंटे तक मोर्टार से भारी गोलाबारी की। दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे धराटी से लेकर गोलद और डराना तक के करीब 23 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में दर्जन भर गांवों को निशाना बना कर गोले दागे। इसमें गोलद निवासी काला खान की पत्नी फूल जान (60) गोले की चपेट में आ गई। वह अपने खेत में मक्की छील रही थी तभी उसके पास आकर एक शेल गिरकर फटा और जिसके टुकड़े लगने से वह घायल हो गई। एक अन्य ग्रामीण भी घायल हुआ है। सेना की मुंहतोड़ कार्रवाई करने से चार घंटे के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी थम गई।
राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में गोलाबारी में एक जेसीओ शहीद हो गया। बताते हैं कि 24 मराठा का जेसीओ (जूनियर कमांड अफसर) सुनील राव फारवर्ड पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात था। तभी सीमा पार से हुई गोलाबारी की चपेट में आने से वह शहीद हो गया। हालांकि, सेना की ओर से अभी नाम की पुष्टि नहीं की गई है।
जम्मू जिले में एलओसी पर पलांवाला सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर बटटल क्षेत्र में दो गोले दागे। पहला गोला बट्टल गांव के नजदीक पहाड़ी पर और दूसरा मोहनलाल नामक ग्रामीण की मकान की छत पर गिरा। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया और सामान भी नष्ट हुआ है। मकान मालिक ने बताया कि जब गोला गिरा उस समय घर में कोई नहीं था। बट्टल और बरडोह के कुछ ग्रामीणों ने बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।