इस सप्ताह में दूसरी बार जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।
एक अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह दोनों जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। यह सेवाएं सरकार के अगले आदेश तक ठप रहेंगी। डीआईजी राजौरी पुंछ रेंज के डीआईजी ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में लगातार इंटरनेट पर झूठे मैसेज वायरल हो रहे थे। जिसे रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गांव जलास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ और मंदिर का लाउडस्पीकर जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की गई थी। इससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।
इस सप्ताह में दूसरी बार जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। राज्य के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।
एक अधिकारी के मुताबिक, आज सुबह दोनों जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। यह सेवाएं सरकार के अगले आदेश तक ठप रहेंगी। डीआईजी राजौरी पुंछ रेंज के डीआईजी ने इसकी पुष्टि की है। इलाके में लगातार इंटरनेट पर झूठे मैसेज वायरल हो रहे थे। जिसे रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे गांव जलास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ और मंदिर का लाउडस्पीकर जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की गई थी। इससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।