सांबा। जिला के सभी सीमावर्ती गावों को पक्के मार्गों से जोड़ा जाएगा। यह आश्वासन भाजपा नेता एवं डीडीसी सदस्य सुभार्ष भगत ने वीरवार को सुचेतगढ़-कुलियां गांव 62 लाख रुपये की लागत बनी 1100 मीटर सड़क के शुभारंभ अवसर पर दिया।
उन्होंने बताया कि सड़क के निर्माण के दौरान नालियां भी बनाई गई हैं। मोदी सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सिलसिले में बीएसएफ पोस्ट से तारकोल बिछाने का काम शुरू किया है। डीडीसी ने केन्द्र सरकार व एलजी प्रशासन का धन उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया है। बताया कि इस रास्ते पर ग्रामीणों का चलना भी बहुत मुश्किल था। सेना और बीएसएफ के जवानों को बहुत कठिनाई होती थी। इस अवसर पर रणवीर सिंह, शिशु, ओंकार चौधरी, गारू राम, बिहारी लाल और बीएसएफ अधिकारी मौजूद रहे।