दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। जम्मू रेलवे स्टेशन में हाजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे है। इसमें यूपी, बिहार, बंगाल और उत्तराखंड जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। मंगलवार को जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर, वेटिंग हाल में हजारों की संख्या में यात्री थे। त्योहरी सीजन में लोगों की बड़ती भीड़ संभालने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।
त्योहरी सीजन को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में यात्री है। स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी आ रही है। बिहार जाने वाले सोहन लाल ने कहा कि टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है। ट्रेन में जरनल बोगी भी नहीं है। दीपावली पर घर जाना है, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। त्योहारी स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं।
जम्मू से जाने वाली बेगमपुरा, वंदेभारत, हिमगिरी, राजधानी, पूजा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के आरक्षित सीटें फूल हैं और तीन सौ तक वेटिंग चल रही है। हालांकि रेलवे ने जम्मू और कटड़ा से त्योहारों पर विशेष ट्रेन शुरू तो कीं, लेकिन यात्रियों को फिर भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बुधवार को भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
कटिहार के लिए आज जम्मू से त्योहार स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उत्तर रेलवे आज यानी तीन नवंबर को जम्मूतवी से कटिहार के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। गाड़ी संख्या 04746 का जम्मू से दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 09.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का एक ही फेरा होगा।
विस्तार
दीपावली और छठ पूजा में घर जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगी है। जम्मू रेलवे स्टेशन में हाजारों की संख्या में यात्री पहुंच रहे है। इसमें यूपी, बिहार, बंगाल और उत्तराखंड जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। मंगलवार को जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर, वेटिंग हाल में हजारों की संख्या में यात्री थे। त्योहरी सीजन में लोगों की बड़ती भीड़ संभालने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है।
त्योहरी सीजन को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। रेलवे स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म पर हजारों की संख्या में यात्री है। स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी आ रही है। बिहार जाने वाले सोहन लाल ने कहा कि टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है। ट्रेन में जरनल बोगी भी नहीं है। दीपावली पर घर जाना है, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। त्योहारी स्पेशल ट्रेनों में भी सीटें नहीं मिल रही हैं।
जम्मू से जाने वाली बेगमपुरा, वंदेभारत, हिमगिरी, राजधानी, पूजा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के आरक्षित सीटें फूल हैं और तीन सौ तक वेटिंग चल रही है। हालांकि रेलवे ने जम्मू और कटड़ा से त्योहारों पर विशेष ट्रेन शुरू तो कीं, लेकिन यात्रियों को फिर भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बुधवार को भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
कटिहार के लिए आज जम्मू से त्योहार स्पेशल ट्रेन
त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए उत्तर रेलवे आज यानी तीन नवंबर को जम्मूतवी से कटिहार के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। गाड़ी संख्या 04746 का जम्मू से दोपहर 12.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 09.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन का एक ही फेरा होगा।