आतंकी संगठन जैश का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इन आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित होने से रोक पाने में जम्मू-कश्मीर पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस का साफ कहना है कि वह ऐसे वीडियो को वायरल करने से नहीं रोक पा रही।
पुलवामा हमले में मारे गए आतंकियों में एक आतंकी 16 साल का है। जिसका सोमवार को वीडियो वायरल हुआ। 16 साल की उम्र के इस आतंकी के अंदर जिहाद का जहर घोला गया है। वह दूसरे युवाओं को भी जिहाद के नाम आतंक की राह अपनाने पर जोर दे रहा है।
उसके दोनों तरफ और ठीक सामने ए के 47 और गोला बारूद का ढेर। जुबान पर जिहाद के नाम पर भारत के खिलाफ जहर। ऐसा लगता है जैसे जबरन आतंक का पाठ पढ़ाया गया हो। उसे देखकर लग रहा है कि उसे कोई नशे की चीज खिला कर उससे ये बुलवाया गया है।
पुलवामा हमले में तीन जैश आतंकियों में फरदीन अहमद खांडे भी शामिल था। जो पुलवामा का रहने वाला है। तीन महीने पहले ही इसने जैश ए मोहम्मद को ज्वाइन किया था। फरदीन का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो स्थानीय युवाओं को जिहाद कर भारत के विरुद्ध लड़ने की अपील करता सुनाई दे रहा है।
इस वीडियो को जारी करने के पीछे एक ही कारण नजर आ रहा है कि आतंकी संगठन युवाओं को बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह वीडियो उसने इस हमले को अंजाम देने से पहले रिकॉर्ड किया था।
करीब 8 मिनट के वायरल हुए इस वीडियो में फरदीन हथियारों के बीच बैठा दिखाई दे रहा है। उसके आसपास 3 एके-47 राइफल, कई ग्रेनेड, आदि रखे हुए हैं और इस विडियो की शुरुआत वो यह कहकर कर रहा है कि जिस समय आप सबको यह वीडियो मिलेगा तब मैं जन्नत में जगह पा चूका होगा।
फिलहाल ऐसे वीडियो को वायरल होने और युवाओं को आतंकी की राह चुनने से रोकने के लिए पुलिस के पास कोई ठोस नीति हैं।
आतंकी संगठन जैश का वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है। इन आपत्तिजनक वीडियो को प्रसारित होने से रोक पाने में जम्मू-कश्मीर पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस का साफ कहना है कि वह ऐसे वीडियो को वायरल करने से नहीं रोक पा रही।
पुलवामा हमले में मारे गए आतंकियों में एक आतंकी 16 साल का है। जिसका सोमवार को वीडियो वायरल हुआ। 16 साल की उम्र के इस आतंकी के अंदर जिहाद का जहर घोला गया है। वह दूसरे युवाओं को भी जिहाद के नाम आतंक की राह अपनाने पर जोर दे रहा है।
उसके दोनों तरफ और ठीक सामने ए के 47 और गोला बारूद का ढेर। जुबान पर जिहाद के नाम पर भारत के खिलाफ जहर। ऐसा लगता है जैसे जबरन आतंक का पाठ पढ़ाया गया हो। उसे देखकर लग रहा है कि उसे कोई नशे की चीज खिला कर उससे ये बुलवाया गया है।