Hindi News
›
Jobs
›
Government Jobs
›
NHM UP Bharti apply on upnrhm.gov.in know last date exam, post and more details
{"_id":"638587ddae2b021608616db1","slug":"nhm-up-bharti-apply-on-upnrhm-gov-in-know-last-date-exam-post-and-more-details","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, फ्री में करें आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
NHM UP Recruitment: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, फ्री में करें आवेदन
जॉब डेस्क, नई दिल्ली
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Tue, 29 Nov 2022 10:49 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
NHM UP Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी ने 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन एवं फार्मासिस्ट-एलोपैथिक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
UP NHM Recruitment 2022
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
NHM UP Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी ने 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इनमें एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन एवं फार्मासिस्ट-एलोपैथिक के संविदा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और इन पदों के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों के लिए उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया और आखिरी तारीख
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 17291 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं की गई है। जल्दी ही तारीख की घोषणा की जाएगी। इन पदों पर आवेदन कल यानी 27 नवंबर से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2022 है।
शैक्षिक योग्यता
स्टाफ नर्स - डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी या बी.एससी. से नर्सिंग, नर्सिंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित कोई भी मान्यता प्राप्त संस्थान ,राज्य/भारत सरकार। यूपी नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल एटी से पंजीकरण
एएनएम- राज्य/भारत सरकार की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ में नर्सिंग काउंसिल द्वारा स्वीकृत प्रमाणित डिप्लोमा, ऑनलाइन आवेदन जमा करने के समय यूपी नर्स एंड मिडवाइव्स काउंसिल एटी से पंजीकरण
फार्मासिस्ट-एलोपैथिक- फार्मेसी में डिप्लोमा / फार्मेसी में डिग्री के साथ इंटरमीडिएट, ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए
लैब टेक्निशियन- चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी (एमएलटी) में डिग्री, अथवा चिकित्सा में डिप्लोमा के साथ विज्ञान में इंटरमीडिएट (10 + 2) के साथ प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी
विज्ञापन
डिग्री/डिप्लोमा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान या राज्य सरकार से यूपी स्टेट मेडिकल संकाय से रजिस्ट्रेशन
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं।
अब रजिस्ट्रेशन करें।
जिस पद के लिए आवेदन करना है, उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें और आवेदन भरें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।