रेलवे, SSC और बैंकिंग सेक्टर की भर्तियों के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसके संबंध में कोई सूचना नहीं आई है। हालांकि केंद्र सरकार ने रेलवे, SSC और बैंकिंग जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन एक साथ करने की योजना बनाई है और इसे ही CET का नाम दिया है। CET का आयोजन करवाने का जिम्मा केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) को दिया है और इसका गठन भी कर दिया गया है। इस व्यस्था के लागू हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को हरेक भर्ती के प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने से मुक्ति मिलेगी तथा CET के स्कोर के आधार पर उन्हें सीधे भर्तियों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसके लिए किताबें खोज रहे हैं, तो आपको तुरंत सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए
फ्री ई-बुक्स को सब्सक्राइब कर लेना चाहिए।
कितने स्तर की होगी परीक्षा :
CET लागू किए जाने के बाद इसके अंतर्गत CGL से लेकर ग्रुप D और MTS तक की भर्ती परीक्षाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों के मन मे एक सवाल उठता है कि क्या जिन भर्ती परीक्षाओं के लिए हाई स्कूल की योग्यता जरूरी है और जिनके लिए ग्रेजुएट की योग्यता जरूरी है, इन सभी के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि अभ्यर्थियों को इसके संबंध में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NRA द्वारा CET का आयोजन तीन स्तरों में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक CET के ये तीन स्तर ग्रेजुएट, इंटर मीडिएट तथा हाईस्कूल तक पढ़े अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के हिसाब से परीक्षा चुन सकते हैं।
कब तक हो सकता है CET का आयोजन :
CET के आयोजन को लेकर NRA द्वारा अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि NRA पहली बार 2022 के शुरुआत में CET का आयोजन कर सकता है। गौरतलब है कि CET का आयोजन साल में 2 बार किया जाना है और एक अभ्यर्थी जितनी बार चाहे उतनी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
कैसे करें तैयारी :
अगर आप SSC GD, SSC MTS, UPSSSC PET, UP SI या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको इसी वक्त सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। सफलता द्वारा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से
सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
विस्तार
रेलवे, SSC और बैंकिंग सेक्टर की भर्तियों के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का अभ्यर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक इसके संबंध में कोई सूचना नहीं आई है। हालांकि केंद्र सरकार ने रेलवे, SSC और बैंकिंग जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन एक साथ करने की योजना बनाई है और इसे ही CET का नाम दिया है। CET का आयोजन करवाने का जिम्मा केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) को दिया है और इसका गठन भी कर दिया गया है। इस व्यस्था के लागू हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को हरेक भर्ती के प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने से मुक्ति मिलेगी तथा CET के स्कोर के आधार पर उन्हें सीधे भर्तियों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और इसके लिए किताबें खोज रहे हैं, तो आपको तुरंत सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार किए गए फ्री ई-बुक्स को सब्सक्राइब कर लेना चाहिए।
कितने स्तर की होगी परीक्षा :
CET लागू किए जाने के बाद इसके अंतर्गत CGL से लेकर ग्रुप D और MTS तक की भर्ती परीक्षाओं को शामिल किए जाने की उम्मीद है। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थियों के मन मे एक सवाल उठता है कि क्या जिन भर्ती परीक्षाओं के लिए हाई स्कूल की योग्यता जरूरी है और जिनके लिए ग्रेजुएट की योग्यता जरूरी है, इन सभी के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
हालांकि अभ्यर्थियों को इसके संबंध में चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NRA द्वारा CET का आयोजन तीन स्तरों में किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक CET के ये तीन स्तर ग्रेजुएट, इंटर मीडिएट तथा हाईस्कूल तक पढ़े अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के हिसाब से परीक्षा चुन सकते हैं।
कब तक हो सकता है CET का आयोजन :
CET के आयोजन को लेकर NRA द्वारा अभी तक किसी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि यह उम्मीद लगाई जा रही है कि NRA पहली बार 2022 के शुरुआत में CET का आयोजन कर सकता है। गौरतलब है कि CET का आयोजन साल में 2 बार किया जाना है और एक अभ्यर्थी जितनी बार चाहे उतनी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
कैसे करें तैयारी :
अगर आप SSC GD, SSC MTS, UPSSSC PET, UP SI या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो बेहतर तैयारी के लिए आपको इसी वक्त सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। सफलता द्वारा इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में फ्री कोर्स चलाया जा रहा है। आप इन कोर्सेस से सफलता ऐप के जरिए भी जुड़ सकते हैं और साथ ही फ्री मॉक-टेस्ट, ई-बुक्स जैसी अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।