Hindi News
›
Rajasthan
›
Rajasthan Police Recruitment 2021: Now bumper recruitment of constable is happening in this state, know its full details-safalta
{"_id":"610f6c838ebc3e76bb61e063","slug":"rajasthan-police-recruitment-2021-now-bumper-recruitment-of-constable-is-happening-in-this-state-know-its-full-details-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Police Recruitment 2021: अब इस राज्य में हो रहीं कांस्टेबल की बंपर भर्ती, जानिए इसकी पूरी जानकारी","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Rajasthan Police Recruitment 2021: अब इस राज्य में हो रहीं कांस्टेबल की बंपर भर्ती, जानिए इसकी पूरी जानकारी
Media Solution Initiative
Published by: पीआर डेस्क
Updated Sun, 08 Aug 2021 11:02 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए जल्द ही राजस्थान में हजारों पदों पर भर्तियाँ निकाली जा सकती हैं। इसके लिए सरकार की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है और अब भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है।
क्या आपने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास कर ली है और अब सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। वहीं, अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आपका यह सपना जल्द ही साकार हो सकता है। आपको बता दें कि जल्द ही राजस्थान में पुलिस की तैयारी में लगे युवाओं को पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने का अवसर दिया जा सकता है। इसके लिए अगले महीने भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत भी की जा सकती है। दरअसल, राजस्थान में 4,438 पदों पर भर्ती होनी है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने यानी सितंबर 2021 में शुरू हो सकती है। वहीं राजस्थान पुलिस के द्वारा इस संबंध में जल्द ही विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है जिसमें आवेदन प्रक्रिया से लेकर शुल्क और शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी शामिल होगी। अभ्यर्थी नियमित अपडेट के लिए राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप एक प्रतियोगी छात्र हैं और जल्द ही आपको किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना है तो ऐसे सभी स्टूडेंट्स को अभी सफलता द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे इस फ्री-कोर्स को ज्वॉइन कर लेना चाहिए जहां पर निशुल्क कोर्स की मदद से प्रतियोगी स्टूडेंट्स की उनकी परीक्षा की पक्की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कराया जा रहा है।
कब और कितने पदों पर होगी भर्ती जानिए पूरी डिटेल्स
आपको बता दें कि राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में अगले दो सालों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती की जा सकती है। इसके संबंध में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी दे दी है। प्रस्ताव के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी।
शुरू करें घर बैठे परीक्षाओं की पक्की तैयारी
अगर आप NDA/NA, Airforce, SSC, Army, BSF, Navy, Railway, State Bank Clerk, IBPS Clerk जैसे किसी भी एग्जाम की पक्की तैयारी करना चाहते हैं तो अभी सफलता के जरिए चलाए जा रहे फ्री कोर्स का हिस्सा बन जाएं। अभ्यर्थी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Safalta-app डाउनलोड कर सफलता से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।