तुम मुझे ना छोड़ती
तो शायद मैं खुद से
कभी ना मिल पाता
शुक्रिया तुम्हारा
तुम्हारे जाने का
तुम्हारे ना मानने का
तुम्हारी
मेरी नाकामी पे
हंसी का
शुक्रिया
दिल से शुक्रिया।।
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करे।
कमेंट
कमेंट X