'हिंदी हैं हम' शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है- उद्गार, जिसका अर्थ है- उबाल, उफान, मन का विचार या भाव। प्रस्तुत है महादेवी वर्मा की कविता- स्वप्न
इन हीरक से तारों को
कर चूर बनाया प्याला,
पीड़ा का सार मिलाकर
प्राणों का आसव ढाला।
मलयानिल के झोंको से
अपना उपहार लपेटे,
मैं सूने तट पर आयी
बिखरे उद्गार समेटे। आगे पढ़ें
कमेंट
कमेंट X