कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक दो करोड़ 20 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि सात लाख 75 हजार से अधिक लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है। इसके लिए वैक्सीन बनाने का काम तेजी से चल रहा है ताकि लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल दुनियाभर में करीब 200 कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है और 20 से अधिक वैक्सीन मानव परीक्षण के लिए तैयार होने के स्तर पर हैं। इस बीच चीन की एक फार्मा कंपनी ने घोषणा की है कि इस साल के अंत तक वो कोरोना की वैक्सीन बना लेगी। इस कंपनी का नाम सिनोफार्म है। इसके चेयरमैन लिउ जिंगझेन के मुताबिक, वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चल रहा है और इसके दिसंबर तक बाजार में आने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस वैक्सीन की बाजार में कीमत क्या होगी, क्या इसे हर कोई खरीद पाएगा।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनोफार्म के चेयरमैन लिउ जिंगझेन ने खुद इस वैक्सीन के दो डोज लिए हैं। उन्होंने ग्लोबल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि अब तक उन्हें इसका कोई भी साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है।
- बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के बीजिंग और वुहान में ऐसे कई वर्कशॉप हैं, जहां एक साल में क्रमश: 10.2 करोड़ और 10 करोड़ वैक्सीन की डोज का उत्पादन हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन की दो खुराक की कीमत 1000 युआन यानी करीब 10,700 रुपये होगी।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैक्सीन की ज्यादा कीमत को लेकर चीन में बहुत से लोगों ने चिंता जाहिर की है, खासकर ग्रामीण इलाकों के लोगों ने। उनका मानना है कि 1000 युआन यानी करीब 10,700 रुपये वैक्सीन की कीमत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत महंगी साबित होगी, वो इसे खरीद नहीं पाएंगे।
- हालांकि सिनोफार्म की यह वैक्सीन फिलहाल ट्रायल के अंतिम चरण में है। हाल ही में इस वैक्सीन से जुड़ी एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि शुरुआती और मध्य चरण के ट्रायल में यह असरदार पाई गई है। इसके उपयोग से इम्यून रिस्पॉन्स में एंटीबॉडी पैदा हुईं और यह सुरक्षित भी रही।