ब्लैक हैड्स त्वचा के पोरो में गंदगी जमने या फिर त्वचा में बनने वाले तेलों के जमने से होता है। इससे बचने के कई तरीके हैं।
चेहरे की त्वचा का ख्याल रखना है तो फेशियल कराएं। फेशियल कराना सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरुरी नही है बल्कि पुरुषों को भी कराना चाहिए। फेशियल त्वचा के पोरों की गहरे से सफाई करता है और ब्लैक हैड्स को हटाने में मदद करता है।
आजकल बाजार में पुरुषों के लिए तरह-तरह के फेसवॉश क्रीम आ चुकी हैं। साबुन से चेहरा धोने के कई नुकसान हैं। इससे चेहरा ड्राई हो जाता है साथ ही ब्लैक हैड्स में जलन होती है। इससे बचने के लिए दिन में दो बार चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश से साफ करें।
त्वचा को ब्लैक हैड्स से बचाने के लिए सूरज की सीधी रोशनी से बचाकर रखें। इसके अलावा बहुत ज्यादा पसीना आने से भी ब्लैक हैड्स हो जाते हैं।
कुछ घरेलू उपायों से ब्लैक हैड्स को घर बैठे ही झट से दूर किया जा सकता है। अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाए। इसका मास्क लगाने से ब्लैक हैड्स नहीं होते हैं और जो होते हैं वो जड़ से गायब हो जाते हैं।
शहद और दूध के घोल को कॉटन से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और ब्लैक हैड्स को दूर करता है।
बैकिंग सोडा को पानी में मिलाए और ब्लैक हैड्स पर लगाएं। ये चेहरे को पोरो को साफ करता है। इसको साफ करने के बाद माश्चराईजर लगाएं।
विस्तार
ब्लैक हैड्स त्वचा के पोरो में गंदगी जमने या फिर त्वचा में बनने वाले तेलों के जमने से होता है। इससे बचने के कई तरीके हैं।
चेहरे की त्वचा का ख्याल रखना है तो फेशियल कराएं। फेशियल कराना सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरुरी नही है बल्कि पुरुषों को भी कराना चाहिए। फेशियल त्वचा के पोरों की गहरे से सफाई करता है और ब्लैक हैड्स को हटाने में मदद करता है।
आजकल बाजार में पुरुषों के लिए तरह-तरह के फेसवॉश क्रीम आ चुकी हैं। साबुन से चेहरा धोने के कई नुकसान हैं। इससे चेहरा ड्राई हो जाता है साथ ही ब्लैक हैड्स में जलन होती है। इससे बचने के लिए दिन में दो बार चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश से साफ करें।
त्वचा को ब्लैक हैड्स से बचाने के लिए सूरज की सीधी रोशनी से बचाकर रखें। इसके अलावा बहुत ज्यादा पसीना आने से भी ब्लैक हैड्स हो जाते हैं।
कुछ घरेलू उपायों से ब्लैक हैड्स को घर बैठे ही झट से दूर किया जा सकता है। अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाए। इसका मास्क लगाने से ब्लैक हैड्स नहीं होते हैं और जो होते हैं वो जड़ से गायब हो जाते हैं।
शहद और दूध के घोल को कॉटन से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। ये त्वचा को मुलायम बनाता है और ब्लैक हैड्स को दूर करता है।
बैकिंग सोडा को पानी में मिलाए और ब्लैक हैड्स पर लगाएं। ये चेहरे को पोरो को साफ करता है। इसको साफ करने के बाद माश्चराईजर लगाएं।