10:39 PM, 04-Oct-2022
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में भारत को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। राइली रूसो ने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
हालांकि, इस हार से सीरीज के नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत पहले ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर चुका है। टीम इंडिया ने पहला टी20 आठ विकेट और दूसरा टी20 16 रन से अपने नाम किया था। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी20 सीरीज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत को 16 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं।
वहीं, गुरुवार से शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। इसमें भारत के युवा सितारे दक्षिण अफ्रीका का सामना करते दिखेंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड में ज्यादातर वही खिलाड़ी होंगे, जो फिलहाल टी20 सीरीज का हिस्सा थे। छह, नौ और 11 अक्तूबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।
10:25 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: चाहर-उमेश ने मैच को रोमांचक बनाया
16 ओवर के बाद भारत ने आठ विकेट गंवाकर 159 रन बना लिए हैं। फिलहाल उमेश यादव 11 गेंदों में 16 रन और दीपक चाहर 15 गेंदों में 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को 24 गेंदों में 69 रन की जरूरत है। दोनों के बीच 35+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
10:11 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: अश्विन भी आउट
13वें ओवर में 120 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन दो रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने अश्विन को रबाडा के हाथों कैच कराया। फिलहाल उमेश यादव और दीपक चाहर क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 123 रन है।
10:07 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: अक्षर पटेल भी आउट
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 119 रन है। फिलहाल दीपक चाहर पांच रन और रविचंद्रन अश्विन दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। 12वें ओवर में वेन पार्नेल ने अक्षर पटेल को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। अक्षर नौ रन बनाकर आउट हुए।
09:58 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: भारत को छठा झटका
11वें ओवर में 108 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा। हर्षल पटेल 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 109 रन है। फिलहाल अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं।
09:52 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: भारत को 60 गेंदों में 133 रन चाहिए
10 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए हैं। फिलहाल हर्षल पटेल छह रन और अक्षर पटेल चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। इसके बाद श्रेयस अय्यर एक रन और ऋषभ पंत 14 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। दिनेश कार्तिक 21 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में कार्तिक ने चार चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और छह गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन चलते बने। भारत को फिलहाल 60 गेंदों में 133 रन की जरूरत है।
09:43 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: कार्तिक और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौटे
भारत को लगातार दो ओवर में दो झटके लगे हैं। सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक केशव महाराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। कार्तिक 21 गेंदों पर 46 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव भी ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। सूर्या छह गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 86 रन है। फिलहाल अक्षर पटेल और हर्षल पटेल क्रीज पर हैं।
09:28 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट
पांच ओवर में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत ने इस ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग की और दो चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि, ओवर में 20 रन बनाने के बावजूद आखिरी गेंद पर बड़े शॉट के चक्कर में ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे। पंत 14 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। एनगिडी के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 50 विकेट पूरे हो चुके हैं।
09:22 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: पंत और कार्तिक क्रीज पर
चार ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 25 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत सात रन और दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए।
09:10 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: रबाडा और पार्नेल ने शुरुआती झटके दिए
भारत को दूसरे ओवर में चार के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। वेन पार्नेल ने श्रेयस अय्यर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। श्रेयस चार गेंदों में एक रन बनाकर आउट हुए। पहले ओवर में कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड किया था। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर आठ रन है। फिलहाल ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक क्रीज पर हैं।
09:03 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: रोहित खाता भी नहीं खोल सके
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और बर्थडे बॉय ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे थे। हालांकि, टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित को बोल्ड किया। रोहित खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल पंत और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।
08:46 PM, 04-Oct-2022
दक्षिण अफ्रीका ने 228 रन का लक्ष्य दिया
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक और राइली रूसो के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। राइली रूसो ने 48 गेंदों पर 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा।
वहीं, क्विंटन डिकॉक 43 गेंदों में 68 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान तेम्बा बावुमा तीन रन और ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए। स्टब्स ने दो चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मिलर पांच गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में मिलर ने तीन छक्के लगाए। दीपक चाहर और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।
राइली रूसो और क्विंटन डिकॉक
आखिरी पांच ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 73 रन बनाए। हालांकि, 19वें ओवर में पिछले मैचों की तुलना में कम रन बने। इस मैच में सिराज ने 19वें ओवर में 11 रन दिए। वहीं, 20वें ओवर में दीपक चाहर ने 24 रन लुटाए।
227 रन भारत के खिलाफ टी20 में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उन्होंने 2016 में लॉडरहिल में भारत के खिलाफ छह विकेट पर 245 रन बनाए थे। भारत वह मैच हार गया था।
08:27 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: रूसो-स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी
16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट गंवाकर 169 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 15 रन और राइली रूसो 76 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रूसो ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक है। 16वें ओवर की शुरुआत में जब दीपक चाहर बॉलिंग रन अप से गेंद फेंकने के लिए पहुंचे, तो स्टब्स क्रीज से बाहर थे। ऐसे में चाहर ने रुक कर मांकडिंग करने की कोशिश की, लेकिन रुक गए। एक अक्तूबर से जारी हुए नए नियम के हिसाब से मांकडिंग अब लीगल है।
08:18 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: रूसो का चौथा अर्धशतक
14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 12 रन और राइली रूसो 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रूसो ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक है।
08:06 PM, 04-Oct-2022
IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका
13वें ओवर में 120 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा। शानदार पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक रन आउट हो गए। उन्हें श्रेयस अय्यर के थ्रो पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने रन आउट किया। डिकॉक ने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। डिकॉक ने राइली रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों में 90 रन की साझेदारी निभाई। 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 132 रन है। दिनेश कार्तिक ने ट्रिस्टन स्टब्स का आसान कैच छोड़ा। तब स्टब्स अपनी पहली गेंद खेल रहे थे और खाता भी नहीं खोल सके थे।