11:19 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: लखनऊ ने कोलकाता को दो रन से हराया
लखनऊ ने कोलकाता को दो रन हरा दिया है। इस हार के साथ ही कोलकाता की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, लखनऊ ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। आखिरी ओवर में जीत के लिए कोलकाता को 21 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह ने शुरुआती तीन गेंदों में 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी दो गेंदों में दो विकेट लेकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिला दी।
11:14 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: रिंकू 40 रन बनाकर आउट
रिंकू सिंह 40 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर एविन लुईन ने शानदार कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेजा। अब कोलकाता को आखिरी गेंद में जीत के लिए तीन रन की जरूरत है।
11:11 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत
मैच जीतने के लिए कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत है। रिंकू सिंह और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं। मार्कस स्टोइनिस आखिरी ओवर कर रहे हैं।
11:04 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: नरेन और रिंकू ने 18वें ओवर में 17 रन बटोरे
सुनील नरेन और रिंकू सिंह ने आवेश खान के 18वें ओवर में 17 रन बटोरकर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया है। अब कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंद में 38 रन की जरूरत है। खास बात यह है कि लखनऊ के सभी प्रमुख गेंदबाजों के ओवर खत्म हो चुके हैं। अब जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस को आखिरी दो ओवर करने हैं।
10:56 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: आंद्रे रसेल पांच रन बनाकर आउट
मेहसिन खान ने कोलकाता की टीम को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने आंद्रे रसेल को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई। रसेल ने 11 गेंद में पांच रन बनाए। अब कोलकाता की हार लगभग तय हो चुकी है। 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट पर 156 रन है। जीत के लिए कोलकाता को तीन ओवर में 55 रन की जरूरत है। रिंकू सिंह और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं।
10:49 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौटी
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 142 के स्कोर पर कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। रवि बिश्नोई ने सैम बिलिंग्स को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। बिलिंग्स ने 24 गेंद में 36 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। कोलकाता को जीत के लिए चार ओवर में 67 रन की जरूरत है। अब टीम की जीत का दारोमदार आंद्रे रसेल पर है।
10:37 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कप्तान श्रेयस अर्धशतक लगाकर आउट
श्रेयस अय्यर अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद आउट हो चुके हैं। मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ा। अय्यर ने 29 गेंद में 50 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट पर 132 रन हो चुका है।
10:27 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: श्रेयस ने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक लगाया
श्रेयस अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन पूरे किए। वहीं, कोलकाता का स्कोर 130 रन हो चुका है। अय्यर ने पहले नीतीश राणा और फिर सैम बिलिंग्स के साथ दो बेहतरीन साझेदार कर अपनी टीम की वापसी कराई है।
10:23 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: श्रेयस और बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने मिलकर 24 गेंद में 50 रन जोड़े हैं और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं। अय्यर 39 और बिलिंग्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10:16 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता का स्कोर 100 के पार
तीन विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 100 के पार जा चुका है। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ सैम बिलिंग्स बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं और अपनी टीम को मैच में बनाए हुए हैं। 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो चुका है।
10:04 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
कृष्णप्पा गौतम ने कोलकाता की टीम को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। राणा ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए। इसमें नौ चौके शामिल थे। आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो चुका है।
09:56 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता ने पावरप्ले में 60 रन बनाए
कोलकाता ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। खराब शुरुआत के बाद नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की पारी को संभाला है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
09:51 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता का स्कोर 50 के पार
दो विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 50 के पार जा चुका है। नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की वापसी कराई है। पहले राणा ने चौथे ओवर में आवेश खान के खिलाफ पांच चौके लगाए और 21 रन बटोरे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पांचवें ओवर में होल्डर के खिलाफ 16 रन बटोरे।
09:38 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौटी
तीन ओवर के अंदर ही कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। मोहसिन खान ने दोनों विकेट लिए हैं। वेंकटेश अय्यर के बाद उन्होंने अभिजीत तोमर को भी पवेलियन भेजा। तोमर ने आठ गेंद में चार रन बनाए, लखनऊ के कप्तान राहुल ने उनका कैच पकड़ा। चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 31 रन हो चुका है।
09:28 PM, 18-May-2022
KKR vs LSG Live: कोलकाता का पहला विकेट गिरा
मोहसिन खान ने कोलकाता की टीम को पहला झटका दिया है। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। वेंकटेश इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने सिर्फ चार गेंदों का सामना किया। एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर चार रन है।