10:54 PM, 07-Oct-2021
कोलकाता ने राजस्थान को 86 रनों से हराया
कोलकाता ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान को 86 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम चौथे स्थान के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 85 रन ही ऑलआउट हो गई। कोलकाता की तरफ से शिवम मावी ने सर्वाधिक चार और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ कोलकाता के अंकतालिका में 14 अंक हो गए हैं। केकेआर का नेट रनरेट +0.587 है।
अगर मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल (56) और वेंकटेश अय्यर (38) बीच 79 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा इयोन मॉर्गन 13 और दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोलकाता के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। कोलकाता के गेंदबाजों के आगे संजू सैमसन की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक रन के स्कोर पर उसके दो विकेट गिर चुके थे और 35 रन के अंदर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से मावी और फर्ग्यूसन के अलावा शाबिक और चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले।
10:47 PM, 07-Oct-2021
राजस्थान को नौवां झटका
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेतन सकारिया रनआउट हो गए।
10:28 PM, 07-Oct-2021
राजस्थान का आठवां विकेट गिरा
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन ने उनादकट को (6) को शाकिब के हाथों कैच आउट कराया।
10:25 PM, 07-Oct-2021
राजस्थान के 50 रन पूरे
11वें ओवर की पहली गेंद पर उनादकट ने एक रन लेकर राजस्थान के स्कोर 50 किया।
10:18 PM, 07-Oct-2021
राजस्थान को लगा सातवां झटका
वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान को लगा सातवां झटका दिया। उन्होंने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस मॉरिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
10:13 PM, 07-Oct-2021
ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की टीम
राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। 35 रन के अंदर उसके छह विकेट गिर चुके हैं। शिवम मावी ने शिवम दुबे (18) को आउट कर राजस्थान को छठा दिया। मैच में यह मावी का तीसरा विकेट है।
10:08 PM, 07-Oct-2021
35 रन के अंदर राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन
आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम मावी ने ग्लेन फिलिप्स (8) को आउट किया। इसके साथ ही 33 रन के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
10:01 PM, 07-Oct-2021
पहला पावरप्ले समाप्त
छह ओवर्स के बाद राजस्थान ने चार विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए हैं। शिवम दुबे 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि ग्लेन फिलिप्स अभी खाता नहीं खोल पाए हैं। पावरप्ले में कोलकाता का स्कोर 34/0 था।
09:47 PM, 07-Oct-2021
फर्ग्यूसन ने एक ओवर में झटके दो विकेट
चौथे ओवर में राजस्थान के दो विकेट गिरे। फर्ग्यूसन ने दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (6) को त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, इसी ओवर की चौथी गेंद पर अनुज रावत (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
09:46 PM, 07-Oct-2021
तीन ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर 12/2
राजस्थान की बेहद खराब शुरुआत हुई है। तीन ओवर्स के बाद राजस्थान ने दो विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए हैं। लियाम लिविंगस्टोन 6 और शिवम दुबे 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:38 PM, 07-Oct-2021
1 रन के स्कोर पर राजस्थान के दो विकेट गिरे
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। शिवम मावी ने संजू सैमसन (1) को इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया।
09:33 PM, 07-Oct-2021
राजस्थान की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की खराब शुरुआत हुई है। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने यशस्वी जायसवाल (0) को चलता किया।
09:15 PM, 07-Oct-2021
कोलकाता ने राजस्थान को दिया 172 रन का लक्ष्य
कोलकाता ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल (56) और वेंकटेश 38 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, इयोन मॉर्गन 13 और दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। उधर, राजस्थान की तरफ से तेवतिया-मॉरिस-सकारिया और फिलिप्स सभी को 1-1 विकेट मिले।
09:01 PM, 07-Oct-2021
राहुल त्रिपाठी के रूप में केकेआर को चौथा झटका
18वें ओवर की पहली गेंद पर चेतन सकारिया ने राहुल त्रिपाठी (21) को पवेलियन भेजा।
08:58 PM, 07-Oct-2021
17 ओवर्स के बाद KKR का स्कोर 145/3
17 ओवर्स के बाद कोलकाता ने तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। राहुल त्रिपाठी 21 और दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।