12:58 AM, 12-Jun-2021
महाराष्ट्र में 11766 नए मामले, मृतकों की संख्या में 2213 का इजाफा
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 11,766 नए मामले सामने आये जबकि कुल मिला कर 2213 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,87,853 और मृतक संख्या 1,06,367 हो गई है।
राज्य सरकार ने प्रयोगशाला में कोविड-19 जांच और अन्य आंकड़ों की जांच करने के बाद मृतकों की संख्या में यह इजाफा किया है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 406 मरीजों की मौत हुई है।
इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 26 मई से 10 जून तक कोविड-19 के 8074 मरीजों की मौत हुई है। यह संशोधित आंकड़ा है। अप्रैल और मई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण सरकारी तंत्र को आंकड़ों के मिलान करने में समय लगा। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,104 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 56,16,857 संक्रमण मुक्त हो चुके है। । प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,61,704 है।
बयान में कहा गया है कि संक्रमण से ठीक होने की दर 95.4 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,54,301 नमूनों की जांच की गयी। राज्य में अब तक कुल 3,76,11,005 नमूनों की जांच हो चुकी है।
इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 721 नए मामले सामने आए जबकि 24 मरीजों की मौत हो गई। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 7,14, 216 पहुंच गई जबकि मृतकों की तादाद 15,079 हो गई।
11:10 PM, 11-Jun-2021
गुजरात में कोविड-19 के 481 नए मामले
गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के 481 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर आठ लाख 19 हजार 376 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम नौ मरीजों की मौत हुई जबकि 1526 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में यह वायरस अब तक 9985 मरीजों की जान ले चुका है जबकि सात लाख 97 हजार 734 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
11:02 PM, 11-Jun-2021
चेन्नई में शुरू हुआ ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर
तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार को एमजीएम हेल्थकेयर पर कोरोना के खिलाफ एक ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए शुरू किया गया है।
10:53 PM, 11-Jun-2021
मध्यप्रदेश: कोरोना के 397 नए मामले, 35 की मौत
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या सात लाख 87 हजार 572 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद 400 से कम मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 35 व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 8510 हो गई है।
10:44 PM, 11-Jun-2021
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ा
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की। जिले में अब 21 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि जिले में संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक बनी हुई है। मेघालय में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 514 नए मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,100 पर पहुंच गई। राज्य में इस महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 714 हो गई है।
10:23 PM, 11-Jun-2021
प्रसिद्ध कन्नड़ कवि सिद्धलिंगैया का कोविड के कारण निधन
मशहूर कन्नड़ कवि सिद्धलिंगैया का शुक्रवार को कोविड-19 बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 67 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। उन्हें दलित कवि भी कहा जाता था। सूत्रों के अनुसार, वह एक महीने से भी अधिक समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे और पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे। उनकी पत्नी भी कोविड से पीड़ित थीं और अब वह उससे उबर गई हैं। कवि, नाटककार, निबंधकार और दलित कार्यकर्ता सिद्धलिंगैया दलित संघर्ष समिति के संस्थापकों में से एक थे। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी सहित अन्य लोगों ने सिद्धलिंगैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
10:12 PM, 11-Jun-2021
टीके की 24.93 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं: केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अभी तक दी गई कोविड-19 रोधी टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 24.93 करोड़ से अधिक हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 19 लाख 49 हजार 902 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि इस आयु वर्ग के 72,279 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। देशभर में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 18-44 आयु वर्ग के कुल मिलाकर तीन करोड़ 79 लाख 67 हजार 237 लोगों को पहली और पांच लाख 58 हजार 862 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। शाम सात बजे संकलित एक अस्थाई रिपोर्ट के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराक की कुल संख्या 24 करोड़ 93 लाख 16 हजार 572 हो गई है।
10:05 PM, 11-Jun-2021
मिजोरम: आइजन में एक सप्ताह और बढ़ा लॉकडाउन
मिजोरम के आइजल में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। शुक्रवार को विभिन्न विभागों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आर ललथंगलियाना ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से आइजल में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के विधायक डॉ. जेडआर थियामसांगा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आइजल में मौजूदा लॉकडाउन की अवधि 14 जून को समाप्त होनी थी।
09:56 PM, 11-Jun-2021
बिहार: छह महीने में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य में अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जिससे राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री ने यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए। करीब 13 करोड़ आबादी वाले राज्य में अभी तक 1.18 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने में छह करोड़ लोगों को टीका लगाने के काम में जितने सरकार कर्मचारियों की जरूरत है, उतने लोगों को लगाया जाना चाहिए। उन्होंने इस बाबत जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता बताई।
09:49 PM, 11-Jun-2021
हरियाणा: कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा योग दिवस
हरियाणा के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 21 जून को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक जिले में सुबह सात बजे से कार्यक्रम शुरू किये जाएंगे। विज ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जश्न के संबंध में आज विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में होने वाले कार्यक्रम के लिए उपायुक्त नोडल अधिकारी होंगे।
09:41 PM, 11-Jun-2021
तेलंगाना: 1707 नए मामले, 2493 ठीक हुए
तेलंगाना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1707 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 2493 लोग ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोविड के कुल मामलों की संख्या छह लाख 318 हो गई है। इनमें से पांच लाख 74 हजार 103 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 3456 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में इस बीमारी के सक्रिय मामलों का आंकड़ अब 22,759 पर पहुंच गया है।
09:19 PM, 11-Jun-2021
पंजाब: 1230 नए मामले, 2071 ठीक हुए
पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1230 नए मामले मिले, 2071 मरीज ठीक हुए और 59 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या पांच लाख 85 हजार 986 हो गई है। इनमें से पांच लाख 55 हजार 245 लोग ठीक हो चुके हैं और 15,435 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 15,306 हो गया है।
09:12 PM, 11-Jun-2021
एनसीएल ने छह ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए मप्र सरकार को 11.75 करोड़ दिए
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एम्स, भोपाल सहित प्रदेश में छह आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत 11.75 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। प्रदेश के जनंसपर्क विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एनसीएल ने स्वास्थ्य विभाग को पांच ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए 10 करोड़ रुपये और एम्स भोपाल को ऑक्सीजन संयंत्र के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपये की राशि दी है। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 आपदा में स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से यह योगदान किया गया है।
09:04 PM, 11-Jun-2021
उत्तराखंड: 287 नए मामले, 21 लोगों की मौत
उत्तराखंड में शुक्रवार को 287 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और 21 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 36 हजार 153 हो गई है। इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 6909 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 5277 हैं जबकि 318235 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के 13 और मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस रोग से पीड़ित अब तक 369 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 58 की मृत्यु हो चुकी है।
08:53 PM, 11-Jun-2021
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 74 और मौतें, 619 नए मरीज
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 74 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 619 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 21,667 हो गई है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17 लाख एक हजार 668 पर पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1642 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद इस बीमारी को मात देने वालों की कुल संख्या 16 लाख 68 हजार 874 पर पहुंच गया।