05:20 PM, 30-Nov-2021
लोक सभा में ओमिक्रॉन पर चर्चा संभव
लोक सभा में बुधवार को नियम 193 के तहत कोविड19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर चर्चा हो सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
03:40 PM, 30-Nov-2021
दोनों सदन स्थगित
लोक सभा सभा और राज्य सभा एक दिसंबर तक स्थगित। हंगामे के चलते आज दोनों सदनों को कई बार स्थगित करना पड़ा था।
03:13 PM, 30-Nov-2021
मल्लिकार्जुन खड़गे भी वेंकैया नायडू को लिखेंगे चिट्ठी
विपक्ष के 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखेंगे। खड़गे इससे पहले कह चुके हैं कि निलंबित सांसदों ने कोई गलती नहीं की थी, इसलिए वे माफी भी नहीं मांगेंगे। हालांकि, सभापति नायडू साफ कर चुके हैं कि वे बिना माफी के किसी सांसद का निलंबन माफ नहीं करेंगे।
02:16 PM, 30-Nov-2021
विपक्ष के हंगामे को लेकर पीयूष गोयल नाराज
12 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- "पिछले सत्र में विपक्ष की मंशा सत्र को ना चलने देने की थी। अध्यक्ष का अपमान किया गया, पेपर फेंके गए। लेडी मार्शल को चोट लगी। इसे देखते हुए आवश्यक था कि ये कार्रवाई की जाए। सदस्य को माफी मांगनी चाहिए।"
02:09 PM, 30-Nov-2021
लोकसभा की कार्रवाई फिर स्थगित
12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार को तीसरी बार स्थगित की गई। पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे और अब फिर लोकसभा को 3 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।
02:04 PM, 30-Nov-2021
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा से मिले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद पहुंचकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मोदी को देवगौड़ा का हाथ पकड़कर कुर्सी पर बिठाते देखा जा सकता है।
01:49 PM, 30-Nov-2021
मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की जांच एनआईए के पास
गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा है कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़ी गई 21 हजार करोड़ रुपए की हेरोइन के मामले में जांच एनआईए को सौंपी गई है। फिलहाल निजी एयरपोर्ट्स या बंदरगाहों और पकड़े गए नशीले पदार्थों को लेकर ऐसा कोई डेटा या स्टडी नहीं है, जिससे इनका संबंध स्थापित होता हो।
गृह मंत्रालय ने आगे कहा कि हाल ही में असम राइफल्स के बेड़े पर जो हमला हुआ था। उस मामले की जांच भी एनआईए को सौंपी गई है। हालांकि, इसमें किसी विदेशी ताकत के हाथ होने की बात सामने नहीं आई है।
01:42 PM, 30-Nov-2021
निलंबन के खिलाफ धरना देंगे 12 सांसद
राज्यसभा से निलंबित किए गए 12 सांसद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखकर अपने निलंबन के खिलाफ तर्क प्रस्तुत करेंगे। वे बुधवार को संसद के सामने लगी गांधी प्रतिमा पर धरना भी देंगे।
01:23 PM, 30-Nov-2021
बिना माफी मांगे वापस नहीं होगा 12 सांसदों का निलंबन
राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों का एक गुट उपसभापति वेंकैया नायडू से भी मिला। सूत्रों के मुताबिक, नायडू ने यहां विपक्ष को साफ कर दिया कि सांसद अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनका निलंबन जारी रहेगा।
12:56 PM, 30-Nov-2021
सांसदों के निलंबन पर राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 12 सांसदों के निलंबन को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने निलंबन वापसी के लिए सांसदों की ओर से माफी मांगे जाने की अटकलों पर कहा- "किस बात की माफ़ी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!"
12:41 PM, 30-Nov-2021
'कश्मीर में सामान्य स्थिति लानी है, तो अनुच्छेद 370 फिर लागू हो'
नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने संसद में फिर अनुच्छेद 370 को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर में सामान्य स्थिति बनाई जानी है, तो अनुच्छेद 370 को लागू करना होगा।
12:22 PM, 30-Nov-2021
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला नहीं: मनसुख मंडाविया
राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया है कि भारत में अब तक कोरोनावायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट का कोई मामला दर्ज़ नहीं किया गया है।
12:17 PM, 30-Nov-2021
12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी नेताओं की एक और बैठक
विपक्षी सांसदों ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसद में एक और बैठक की है। बताया गया है कि यह बैठक कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खडगे के दफ्तर में हुई। इससे पहले भी विपक्षी सांसद बैठक कर चुके हैं। उधर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने आज पूरे दिन के लिए लोकसभा की कार्यवाही के बहिष्कार का फैसला किया है।
11:55 AM, 30-Nov-2021
संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी नेताओं ने 12 सांसदों को राज्यसभा से निलंबित किए जाने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया। यह सांसद लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर के बाहर जुटे थे।
11:30 AM, 30-Nov-2021
विपक्ष ने किया वॉकआउट
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की ओर से सांसदों के निलंबन को वापस न लिए जाने के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने वॉकआउट कर दिया।