12:41 AM, 26-May-2021
दोपहर तक बेहद तीव्र हो जाएगा तूफान यास
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान यास बेहद तीव्र रूप धारण करते हुए 26 मई की दोपहर को उत्तरी ओडिशा-प. बंगाल तट के पारादीप और सागर द्वीप को पार करेगा।
12:27 AM, 26-May-2021
आज सुबह ओडिशा के तट पर पहुंचेगा यास
आईएमडी के मुताबिक, तूफान यास के अब उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना। ये आगे बढ़कर और तीव्र होगा और 26 मई की सुबह ओडिशा के तट के पास धर्मा पोर्ट पर दस्तक देगा।
10:15 PM, 25-May-2021
बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिम बंगाल के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
09:56 PM, 25-May-2021
एनडीआरएफ की आठ टीम झारखंड में तैनात
चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर झारखंड में एनडीआरएफ की 8 टीमें तैनात की गईं हैं।
09:13 PM, 25-May-2021
कोलकाता में कल 11 घंटे के लिए हवाई सेवा निलंबित
हवाईअड्डा प्रशासन के अनुसार कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन 26 मई की सुबह 8.30 बजे से शाम 7.45 बजे तक निलंबित रहेगा।
08:24 PM, 25-May-2021
तूफान यास के कारण बंगाल के हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तूफान यास के कारण नैहाटी और हालिशहर में 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके प्रहार से बिजली पोल क्षतिग्रस्त और पेड़ उखड़ गए।
07:40 PM, 25-May-2021
ओडिशा के धामरा में तेज बारिश, देखें वीडियो
चक्रवात यास के कारण ओडिशा के धामरा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।
07:34 PM, 25-May-2021
झारखंड में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
चक्रवात यास के मद्देनजर झारखंड के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
07:30 PM, 25-May-2021
ओडिशा के चार जिलों में खतरा
ओडिशा के केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिले उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं। विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने इसकी जानकारी दी है।
07:05 PM, 25-May-2021
ओडिशा सरकार ने 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
ओडिशा सरकार ने तटीय जिलों के संवेदनशील इलाकों से 2 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
06:16 PM, 25-May-2021
बंगाल में 9 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया
पश्चिम बंगाल में 9 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित आश्रय पर पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी दी है।
06:10 PM, 25-May-2021
'यास' एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया : एनडीआरएफ डीजी
एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवात यास एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है जिसके शाम तक हवा की गति बढ़ने की संभावना है। इसकी गति 160-185 किमी/घंटा से और ऊपर जाएगी। एनडीआरएफ के पास 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 115 टीमें तैनात हैं, जिनमें ओडिशा में 52 और पश्चिम बंगाल में 45 शामिल हैं।
05:53 PM, 25-May-2021
ओडिशा का पारादीप में उखड़े कई पेड़
ओडिशा के पारादीप में चल रही तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं। चक्रवात यास के मद्देनजर पारादीप में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।
05:38 PM, 25-May-2021
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने चक्रवात यास के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि मौसम विभाग की एडवाइजरी को हल्के में न लें। एनजीओ भी उचित राहत के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।
04:12 PM, 25-May-2021
अगले 12 घंटों के दौरान कभी भी आ सकता है भीषण चक्रवाती तूफान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास के उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान कभी भी यह भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।