यूपी सरकार ने देर रात 25 आईएएस व तीन वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें लखनऊ और वाराणसी सहित नौ जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। मिर्जापुर के मंडलायुक्त का भी तबादला कर दिया गया है। हमीरपुर के डीएम अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
वहीं, अभी तक राजधानी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा को वाराणसी की कमान सौंपी गई है। वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के नए विशेष सचिव होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव नितीश कुमार को बरेली का डीएम बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद देर रात नियुक्ति विभाग ने बहुप्रतीक्षित तबादलों की सूची जारी की।
इनमें मिर्जापुर के मंडलायुक्त के. राम मोहनराव की जगह सचिव पंचायतीराज प्रीति शुक्ला को भेजा गया है। के. राम मोहनराव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है। योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद अप्रैल, 2017 में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशलराज को लखनऊ का डीएम बनाया गया था।
अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी की कमान संभालेंगे। शर्मा की जगह उन्हीं के बैच के अभिषेक प्रकाश को लाया गया है। वे सितंबर 2018 से हमीरपुर में तैनात थे। वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह ने निजी कारणों से लखनऊ में तैनाती का आग्रह किया था।
जिन नौ जिलों के डीएम बदले गए हैं, उनमें तीन आईएएस अफसर ही दूसरे जिलों में भी डीएम की कुर्सी पाने में सफल रहे। इनमें कौशलराज और अभिषेक प्रकाश के अलावा ललितपुर के डीएम मानवेंद्र सिंह हैं। मानवेंद्र को फर्रुखाबाद का नया डीएम बनाया गया है।
किरकिरी कराने वाले को दोबारा डीएम पद नहीं
- बलिया में अपने कार्य व्यवहार से कई बार सरकार की किरकिरी करा चुके भवानी सिंह खगारौत को डीएम के पद से हटाकर शासन में विशेष सचिव ऊर्जा बना दिया गया है।
- मिर्जापुर के डीएम अनुराग पटेल को भी हटा दिया गया है। वहां एक स्कूल के बच्चों को नमक-रोटी खिलाने से जुड़े आरोपों पर वाद-विवाद ठंडा होने के बाद संबंधित फोटोग्राफर के खिलाफ कार्रवाई के बाद जिस तरह सरकार की किरकिरी हुई थी, उनको हटाए जाने की अटकलें सरगर्म थीं। अनुराग की जगह सुशील कुमार पटेल को डीएम बनाया गया है।
- जानकार बताते हैं कि रायबरेली की डीएम नेहा शर्मा का सत्ताधारी दल से जुड़े कुछ माननीयों से समन्वय नहीं बन पा रहा था। उनके स्थान पर अनुभवी शुभ्रा सक्सेना को भेजा गया है। शुभ्रा कई जिलों की डीएम रह चुकी हैं। मिर्जापुर अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल का और रायबरेली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र होने से अलग मायने रखता आया है।
यूपी सरकार ने देर रात 25 आईएएस व तीन वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें लखनऊ और वाराणसी सहित नौ जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं। मिर्जापुर के मंडलायुक्त का भी तबादला कर दिया गया है। हमीरपुर के डीएम अभिषेक प्रकाश को लखनऊ का नया डीएम नियुक्त किया गया है।
वहीं, अभी तक राजधानी के डीएम रहे कौशलराज शर्मा को वाराणसी की कमान सौंपी गई है। वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के नए विशेष सचिव होंगे। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव नितीश कुमार को बरेली का डीएम बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद देर रात नियुक्ति विभाग ने बहुप्रतीक्षित तबादलों की सूची जारी की।
इनमें मिर्जापुर के मंडलायुक्त के. राम मोहनराव की जगह सचिव पंचायतीराज प्रीति शुक्ला को भेजा गया है। के. राम मोहनराव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है। योगी सरकार के सत्ता संभालने के बाद अप्रैल, 2017 में 2006 बैच के आईएएस अधिकारी कौशलराज को लखनऊ का डीएम बनाया गया था।
अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र वाराणसी की कमान संभालेंगे। शर्मा की जगह उन्हीं के बैच के अभिषेक प्रकाश को लाया गया है। वे सितंबर 2018 से हमीरपुर में तैनात थे। वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह ने निजी कारणों से लखनऊ में तैनाती का आग्रह किया था।