शासन ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 14 आईएएस व 13 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। फैजाबाद व देवीपाटन मंडल के आयुक्त तथा अमेठी सहित आजमगढ़, मऊ, बलिया व शाहजहांपुर जिले में नए डीएम की तैनाती की गई है।
शासन ने अयोध्या के मंडलायुक्त महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को हटाकर देवीपाटन मंडल गोंडा के आयुक्त की नई जिम्मेदारी दी है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल को पिछले दिनों सचिव से प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नति दी गई थी। माना जा रहा था कि उनका तबादला होगा तो शासन में किसी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी या किसी बड़े मंडल का आयुक्त बनाया जाएगा। मगर, अयोध्या में भूमि खरीद विवाद सामने आने के बाद उन्हें वहां से हटाकर सचिव स्तर के मंडल की जिम्मेदारी ही दी गई। देवीपाटन मंडल के आयुक्त का पद सचिव स्तर का है। यूपीएसआरटीसी के एमडी नवदीप रिणवा को अयोध्या को नया मंडलायुक्त बनाया गया है। देवीपाटन के मंडलायुक्त को वेटिंग में डाल दिया गया है। राकेश कुमार मिश्रा को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
इसके आलवा एक जनवरी को विशेष सचिव से सचिव व आयुक्त वेतनमान में पदोन्नत होने के बावजूद लखनऊ, वाराणसी व अलीगढ़ के डीएम को नहीं हटाया गया है। सरकार ने चुनाव इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कराने का मन बना लिया है। पहले भी ऐसा हो चुका है।
ये आईएएस अधिकारी इधर से उधर
एमपी अग्रवाल, मंडलायुक्त अयोध्या से देवीपाटन, गोंडा
नवदीप रिणवा, एमडी यूपीएसआरटीसी से मंडलायुक्त अयोध्या
एसवीएस रंगाराव, मंडलायुक्त देवीपाटन से प्रतीक्षारत
अरुण कुमार, डीएम अमेठी से डीएम मऊ
राकेश कुमार मिश्र, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद से डीएम अमेठी
अमृत त्रिपाठी, स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव से डीएम आजमगढ़
इंद्र विक्रम सिंह, डीएम शाहजहांपुर से डीएम बलिया
उमेश प्रताप सिंह, निदेशक भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद से डीएम शाहजहांपुर
अमित सिंह बंसल, डीएम मऊ से विशेष सचिव नगर विकास एवं एमडी स्वच्छ भारत मिशन-2
राजेश कुमार, डीएम आजमगढ़ से स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव
अदिति सिंह, डीएम बलिया से अपर आयुक्त वाणिज्यकर नोएडा
प्रेरणा सिंह, प्रतीक्षारत से सीडीओ हापुड़
लक्ष्मी एन. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर
हरिप्रताप शाही, परियोजना प्रशासक शारदा सहायक समादेश से विशेष सचिव नियुक्ति-कार्मिक
पीसीएस अधिकारी इधर से उधर
प्रीती जायसवाल एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर से अपर आयुक्त बरेली
अरविंद सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट से एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर
कुंवर बहादुर सिंह डीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत से एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट
राम सिंह गौतम, अपर आयुक्त उद्योग निदेशालय कानपुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत
उदय सिंह, सीडीओ हापुड़ से रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ
मदन सिंह गर्ब्याल, रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ से संयुक्त सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक
डिप्टी कलेक्टर इधर से उधर
अनुज नेहरा, बागपत से आगरा
आशुतोष राय, मऊ से माघ मेला
कर्मवीर केशव, महराजगंज से माघमेला
निधि धौंधवाल, रामपुर से आगरा
मयंक गोस्वामी, हापुड़ से रामपुर
सृष्टि, बागपत से आगरा
प्रियंका, आगरा से अयोध्या
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कानून व्यवस्था शाखा में संबद्घ किया गया है। इसमें एक डीआईजी और दो एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हाल ही में प्रयागराज से हटाए गए डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को कानून व्यवस्था में संबद्घ किया गया है। वहीं विशेष सुरक्षा बल के पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी और 38वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सेनानायक अविनाश पांडेय को एसपी कानून व्यवस्था के रूप में संबद्घ किया गया है। दर असल यहां पहले दो एसपी रैंक के अफसर तैनात थे। यहां तैनात मुनिराज जी को 27 दिसंबर को अभिसूचना में एसपी के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया वहीं दूसरे एसपी शकीलुज्जमा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था शाखा ही नोडल शाखा होती है। ऐसे में यहां काम अधिक होने के कारण अतिरिक्त अफसरों की तैनाती की जाती है।
चार अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले
उधर, शासन ने बृहस्पतिवार को 4 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले कर दिए गए। इसमें राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, सोनभद्र से अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, आगरा में तैनाती दी गई है। आगरा में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मायाराम वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है इटावा ग्रामीण में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को बिजनौर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। बिजनौर में अपर पुलिस अधीक्षक का एक नया पद सृजित किया गया है। पीटीसी मुरादाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह को इटावा ग्रामीण का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
विस्तार
शासन ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 14 आईएएस व 13 पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। फैजाबाद व देवीपाटन मंडल के आयुक्त तथा अमेठी सहित आजमगढ़, मऊ, बलिया व शाहजहांपुर जिले में नए डीएम की तैनाती की गई है।
शासन ने अयोध्या के मंडलायुक्त महेंद्र प्रसाद अग्रवाल को हटाकर देवीपाटन मंडल गोंडा के आयुक्त की नई जिम्मेदारी दी है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल को पिछले दिनों सचिव से प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नति दी गई थी। माना जा रहा था कि उनका तबादला होगा तो शासन में किसी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी या किसी बड़े मंडल का आयुक्त बनाया जाएगा। मगर, अयोध्या में भूमि खरीद विवाद सामने आने के बाद उन्हें वहां से हटाकर सचिव स्तर के मंडल की जिम्मेदारी ही दी गई। देवीपाटन मंडल के आयुक्त का पद सचिव स्तर का है। यूपीएसआरटीसी के एमडी नवदीप रिणवा को अयोध्या को नया मंडलायुक्त बनाया गया है। देवीपाटन के मंडलायुक्त को वेटिंग में डाल दिया गया है। राकेश कुमार मिश्रा को अमेठी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
इसके आलवा एक जनवरी को विशेष सचिव से सचिव व आयुक्त वेतनमान में पदोन्नत होने के बावजूद लखनऊ, वाराणसी व अलीगढ़ के डीएम को नहीं हटाया गया है। सरकार ने चुनाव इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कराने का मन बना लिया है। पहले भी ऐसा हो चुका है।
ये आईएएस अधिकारी इधर से उधर
एमपी अग्रवाल, मंडलायुक्त अयोध्या से देवीपाटन, गोंडा
नवदीप रिणवा, एमडी यूपीएसआरटीसी से मंडलायुक्त अयोध्या
एसवीएस रंगाराव, मंडलायुक्त देवीपाटन से प्रतीक्षारत
अरुण कुमार, डीएम अमेठी से डीएम मऊ
राकेश कुमार मिश्र, विशेष सचिव खाद्य एवं रसद से डीएम अमेठी
अमृत त्रिपाठी, स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव से डीएम आजमगढ़
इंद्र विक्रम सिंह, डीएम शाहजहांपुर से डीएम बलिया
उमेश प्रताप सिंह, निदेशक भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद से डीएम शाहजहांपुर
अमित सिंह बंसल, डीएम मऊ से विशेष सचिव नगर विकास एवं एमडी स्वच्छ भारत मिशन-2
राजेश कुमार, डीएम आजमगढ़ से स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव
अदिति सिंह, डीएम बलिया से अपर आयुक्त वाणिज्यकर नोएडा
प्रेरणा सिंह, प्रतीक्षारत से सीडीओ हापुड़
लक्ष्मी एन. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर
हरिप्रताप शाही, परियोजना प्रशासक शारदा सहायक समादेश से विशेष सचिव नियुक्ति-कार्मिक
पीसीएस अधिकारी इधर से उधर
प्रीती जायसवाल एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर से अपर आयुक्त बरेली
अरविंद सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट से एडीएम वित्त एवं राजस्व बिजनौर
कुंवर बहादुर सिंह डीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत से एडीएम वित्त एवं राजस्व चित्रकूट
राम सिंह गौतम, अपर आयुक्त उद्योग निदेशालय कानपुर से एडीएम वित्त एवं राजस्व पीलीभीत
उदय सिंह, सीडीओ हापुड़ से रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ
मदन सिंह गर्ब्याल, रजिस्ट्रार अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ से संयुक्त सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक
डिप्टी कलेक्टर इधर से उधर
अनुज नेहरा, बागपत से आगरा
आशुतोष राय, मऊ से माघ मेला
कर्मवीर केशव, महराजगंज से माघमेला
निधि धौंधवाल, रामपुर से आगरा
मयंक गोस्वामी, हापुड़ से रामपुर
सृष्टि, बागपत से आगरा
प्रियंका, आगरा से अयोध्या