न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Amulya Rastogi
Updated Fri, 12 Jul 2019 03:11 PM IST
लखनऊ के सआदतगंज थाने की कटरा विजन चौकी के प्रभारी संजय द्विवेदी का युवक को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए सीओ बाजारखाला अनिल यादव को जांच सौंपी है।
हालांकि, बाद में पिटे युवक ने भी एक वीडियो जारी कर दरोगा की कार्रवाई को सही बताया। इंस्पेक्टर महेश पाल सिंह ने बताया कि वजीरगंज निवासी केबल संचालक शादाब बुधवार शाम तंबाकू मंडी में केबल डालने गया था। उस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच चल रहा था।
केबल डालने की वजह से मैच का प्रसारण बाधित हुआ तो शाहनवाज व अन्य लोगों ने शादाब को काम करने से रोक दिया। इसे लेकर शादाब की कहासुनी हुई। गुस्साए लोगों ने शादाब के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की तो उसने भी परिवारीजनों को बुलवा लिया।
दोनों तरफ से लोग एकत्र हो गए और मारपीट करने लगे। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संजय द्विवेदी ने शादाब के मामा मुख्तार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।
लखनऊ के सआदतगंज थाने की कटरा विजन चौकी के प्रभारी संजय द्विवेदी का युवक को थप्पड़ मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए सीओ बाजारखाला अनिल यादव को जांच सौंपी है।
हालांकि, बाद में पिटे युवक ने भी एक वीडियो जारी कर दरोगा की कार्रवाई को सही बताया। इंस्पेक्टर महेश पाल सिंह ने बताया कि वजीरगंज निवासी केबल संचालक शादाब बुधवार शाम तंबाकू मंडी में केबल डालने गया था। उस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच चल रहा था।
केबल डालने की वजह से मैच का प्रसारण बाधित हुआ तो शाहनवाज व अन्य लोगों ने शादाब को काम करने से रोक दिया। इसे लेकर शादाब की कहासुनी हुई। गुस्साए लोगों ने शादाब के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की तो उसने भी परिवारीजनों को बुलवा लिया।