न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 13 Dec 2018 02:19 PM IST
कांग्रेस नेता करन सिंह ने अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा के साथ ही मां सीता की प्रतिमा लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि इससे अयोध्या में सीता जी को 'उचित स्थान' मिल सकेगा।
करन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि योगी जी, मुझे पिछले सप्ताह सिमरिया जाने का मौका मिला। यह मिथिला की भूमि है। यहां मुझे एक ख्याल आया कि मिथिला मां सीता की प्राकट्य भूमि हैं। यहां से विवाह के बाद बहू बनकर वह अयोध्या गई थीं। पर अयोध्या जाने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें 14 वर्षों का वनवास झेलना पड़ा। जब वह वनवास से वापस आईं तो भी उन्हें अयोध्या में रहने का ज्यादा वक्त नहीं मिला। उन्हें गर्भवती होते हुए भी फिर से वनवास झेलना पड़ा।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा के कम से कम आधी ऊंचाई तक मां सीता की प्रतिमा भी लगवाई जाए। जिससे कम से कम हजारों साल बाद सीता जी को अयोध्या में उचित स्थान मिल सके।
करन सिंह ने ये पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के लिए लिखा है।
कांग्रेस नेता करन सिंह ने अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा के साथ ही मां सीता की प्रतिमा लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि इससे अयोध्या में सीता जी को 'उचित स्थान' मिल सकेगा।
करन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि योगी जी, मुझे पिछले सप्ताह सिमरिया जाने का मौका मिला। यह मिथिला की भूमि है। यहां मुझे एक ख्याल आया कि मिथिला मां सीता की प्राकट्य भूमि हैं। यहां से विवाह के बाद बहू बनकर वह अयोध्या गई थीं। पर अयोध्या जाने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें 14 वर्षों का वनवास झेलना पड़ा। जब वह वनवास से वापस आईं तो भी उन्हें अयोध्या में रहने का ज्यादा वक्त नहीं मिला। उन्हें गर्भवती होते हुए भी फिर से वनवास झेलना पड़ा।
इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा के कम से कम आधी ऊंचाई तक मां सीता की प्रतिमा भी लगवाई जाए। जिससे कम से कम हजारों साल बाद सीता जी को अयोध्या में उचित स्थान मिल सके।
करन सिंह ने ये पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यना के लिए लिखा है।