अब तक मैंने अपना पूरा जीवन लाइन खींचकर रखा था। किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा तक नहीं लेकिन अंदाज यह हुआ कि यह मेरी गलती थी। दुआ-सलाम सबसे रखनी चाहिए। चाय-नाश्ता सबके साथ करना चाहिए। दूसरे नेताओं की तरह मेरा भी यह अधिकार है। जब सब एक-दूसरे के साथ चाय-नाश्ता करते हैं, शादी-बरात में शामिल होते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता। इस सवाल पर कि क्या दूसरी कश्ती की तरफ देखेंगे तो वह बोले, पहले कोई माकूल कश्ती तो मिले। अभी तो मेरा जहाज ही काफी है। शिवपाल से मुलाकात पर बोले, वह पहले भी कई बार मिले हैं और आगे भी मिलेंगे। अखिलेश से नाराजगी पर बोले, मेरे जैसा कमजोर शख्स किसी से नाराज क्या होगा...
सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल आजम खां और शिवपाल सिंह यादव के बीच सोमवार देर शाम मुलाकात हुई। दोनों में करीब 30 मिनट बंद कमरे में बात हुई। लेकिन दोनों ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया है। मंगलवार को भी दोपहर बाद तक आजम खां लखनऊ में रहे, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनकी बात तक नहीं हुई है।
जेल से रिहा होने के बाद आजम खां से शिवपाल यादव की यह दूसरी मुलाकात है। सोमवार को आजम खां ने बेटे अब्दुल्ला संग विधान सभा में शपथ ग्रहण किया। दोपहर बाद अब्दुल्ला और अखिलेश की मुलाकात हुई, लेकिन आजम खां से बात तक नहीं हुई। देर शाम शिवपाल सिंह यादव चुपचाप निकले और आजम खां के घर पहुंच गए। यहां दोनों की करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि दोनों सपा शीर्ष नेतृत्व से खफा चल रहे हैं। ऐसे में वे भविष्य की सियासी स्थितियों को लेकर मंथन कर रहे हैं।
राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव को लेकर भी उनके बीच बातचीत हुई है। आजम खां ने खुलकर कुछ नहीं बोला है। इतना जरूर कहा कि शिवपाल सिंह से आगे भी मुलाकात होती रहेगी। मेरी किसी से नाराजगी नहीं है। नाराज होने की मेरी औकात नहीं है। साथ ही यह भी जोडा कि जो मिलने आए हैं वो उनकी मोहब्बत है। एक तरफ शिवपाल सिंह यादव से आजम की लगातार मुलाकात हो रही है तो दूसरी तरफ मंगलवार शाम तक उनकी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोई बात नहीं हुई है। इसे सियासी नजरिए से अहम माना जा रहा है।
सपा ने सिब्बल को राज्यसभा भेजा तो अच्छी बात
सपा के कद्दावर नेता आजम खां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि पार्टी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजती है तो अच्छी बात है। कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजे जाने से मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी। इससे पहले भी वह कपिल सिब्बल की तारीफ करते हुए उनके प्रति आभार जता चुके हैं। आजम खां ने यह भी कहा कि रामपुर से वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। कोई भई उम्मीदवार हो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के सवाल पर आजम खां ने कहा कि वह बड़े नेता हैं और अपनी मर्जी के मालिक हैं। उनकेबारे में कोई कमेंट नहीं किया जा सकता है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...