गोरखपुर से पुणे जाने वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 23 मई से नए कलेवर में दिखेगी। ट्रेन में परम्परागत बोगियों की जगह लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) बोगियां लगाई जाएंगी। इससे ट्रेन में 10 प्रतिशत सीटों की क्षमता प्रत्येक बोगी मेें बढ़ जाएगी।
जबकि पावर जनरेटर कार होने से एसी क्लास के यात्रियों को मिलने वाली कूलिंग भी पहले से अच्छी हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में गोरखपुर से 23 मई से, वहीं वापसी में 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में पुणे से 25 मई से एलएचबी का रैक लगाया जाएगा। इस रैक में जनरल के सात, स्लीपर केआठ, थर्ड एसी के तीन और सेकेंड सी का एक कोच होगा।
गोरखपुर से पुणे जाने वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 23 मई से नए कलेवर में दिखेगी। ट्रेन में परम्परागत बोगियों की जगह लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) बोगियां लगाई जाएंगी। इससे ट्रेन में 10 प्रतिशत सीटों की क्षमता प्रत्येक बोगी मेें बढ़ जाएगी।
जबकि पावर जनरेटर कार होने से एसी क्लास के यात्रियों को मिलने वाली कूलिंग भी पहले से अच्छी हो जाएगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस में गोरखपुर से 23 मई से, वहीं वापसी में 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में पुणे से 25 मई से एलएचबी का रैक लगाया जाएगा। इस रैक में जनरल के सात, स्लीपर केआठ, थर्ड एसी के तीन और सेकेंड सी का एक कोच होगा।