न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई
Published by: Amit Mandal
Updated Wed, 29 Dec 2021 05:47 PM IST
बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कैसा असर है इसकी बानगी बुधवार को नजर आ गई। जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की अल सुबह पतनेश्वर चौक के पास अवैध शराब लदा एक ट्रक 20 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक कई लोगों ने शराब लूट ली। बाद में पहुंची पुलिस ट्रक से शराब निकालकर थाने लाई।
इस घटना में ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर फरार हो गए, जबकि एक वृद्ध ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। खबरों के मुताबिक, एसपी प्रमोद कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कटौना, मलयपुर के रास्ते जाने वाली है। सूचना के आधार पर मलयपुर थाना की पुलिस ने कटौना बायपास मोड़ पर बैरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने इस ट्रक को रुकवाने की कोशिश की थी।
ट्रक बैरियर को तोड़ते हुए जमुई की ओर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। लेकिन ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से पतनेश्वर चौक पर ट्रक घुमावदार मोड़ में फंस गया और अनियंत्रित होकर वृद्ध को ठोकर मारते हुए एक एक पेड़ में टकराकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शराब लूटनी शुरू कर दी।
विस्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी का कैसा असर है इसकी बानगी बुधवार को नजर आ गई। जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की अल सुबह पतनेश्वर चौक के पास अवैध शराब लदा एक ट्रक 20 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक कई लोगों ने शराब लूट ली। बाद में पहुंची पुलिस ट्रक से शराब निकालकर थाने लाई।
इस घटना में ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर फरार हो गए, जबकि एक वृद्ध ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गया। खबरों के मुताबिक, एसपी प्रमोद कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप कटौना, मलयपुर के रास्ते जाने वाली है। सूचना के आधार पर मलयपुर थाना की पुलिस ने कटौना बायपास मोड़ पर बैरियर लगाकर सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने इस ट्रक को रुकवाने की कोशिश की थी।
ट्रक बैरियर को तोड़ते हुए जमुई की ओर भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। लेकिन ट्रक की रफ्तार तेज होने की वजह से पतनेश्वर चौक पर ट्रक घुमावदार मोड़ में फंस गया और अनियंत्रित होकर वृद्ध को ठोकर मारते हुए एक एक पेड़ में टकराकर 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने शराब लूटनी शुरू कर दी।