राजद प्रमुख लालू यादव ने सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को पार्टी का सलाहकार नियुक्त किया है। शहाबुद्दीन हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधिक मामलों में करीब एक दशक से जेल में बंद हैं।
लालू ने शहाबुद्दीन को न केवल राजद का प्रमुख सलाहकार बनाया है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी जगह दी है। इस बारे में जब लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो उन्होंने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने गिरेबान में क्यों नहीं झाकती? वह हमसे सवाल पूछने से पहले अमित शाह को पार्टी से बाहर क्यों नहीं करती?'
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर और रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर उनके मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने राजद पर अपराधियों की मदद करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, मुलाकात करने वाले मंत्री ने इसे महज एक औपचारिक मुलाकात बताया था।
शहाबुद्दीन को लेकर राबड़ी देवी ने क्या कहा सुनिए-
शहाबुद्दीन बिहार के सीवान लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके हैं। उनकी गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है जिसका कभी खुद का साम्राज्य हुआ करता था। शहाबुद्दीन लालू यादव के काफी करीब थे। लेकिन जिस दिन बिहार में लालू की सरकार गई उसी दिन से शहाबुद्दीन के भी बुरे दिन शुरू हो गए।
बिहार में 2005 में हुए विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार ने करीब 15 साल पुरानी लालू यादव की सरकार को पटखनी दे दी। नीतीश के मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने सबसे पहले अपराधियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। कई अपराधियों का साम्राज्य खत्म हो गया, उसमें बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का भी नाम शामिल था।
शहाबुद्दीन को हत्या, अपहरण और अवैध वसूली के आरोपों में अदालत के सामने पेश किया गया। अपराधिक की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई जिसके बाद वह करीब एक दशक से जेल में ही बंद हैं।
राजद प्रमुख लालू यादव ने सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को पार्टी का सलाहकार नियुक्त किया है। शहाबुद्दीन हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधिक मामलों में करीब एक दशक से जेल में बंद हैं।
लालू ने शहाबुद्दीन को न केवल राजद का प्रमुख सलाहकार बनाया है बल्कि उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी जगह दी है। इस बारे में जब लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछा गया तो उन्होंने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने गिरेबान में क्यों नहीं झाकती? वह हमसे सवाल पूछने से पहले अमित शाह को पार्टी से बाहर क्यों नहीं करती?'
गौरतलब है कि हाल ही में बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर और रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर उनके मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने राजद पर अपराधियों की मदद करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे। हालांकि, मुलाकात करने वाले मंत्री ने इसे महज एक औपचारिक मुलाकात बताया था।
शहाबुद्दीन को लेकर राबड़ी देवी ने क्या कहा सुनिए-