{"_id":"633d554a617fd0545e647b18","slug":"home-minister-amit-shah-paused-speech-for-azaaan-during-baramulla-rally","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amit Shah Baramulla Rally: अजान के लिए अमित शाह ने रोका संबोधन, फिर जनता से इजाजत लेकर शुरू किया भाषण","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Amit Shah Baramulla Rally: अजान के लिए अमित शाह ने रोका संबोधन, फिर जनता से इजाजत लेकर शुरू किया भाषण
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: kumar गुलशन कुमार
Updated Wed, 05 Oct 2022 03:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। आज तीसरे दिन उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में जनसभा को संबोधित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बारामूला में जनसभा के दौरान अजान के लिए अपना भाषण रोक दिया। प्रार्थना पूरी होने पर उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वह अब अपनी बात रखें तो इस पर लोगों से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना संबोधन फिर शुरू किया। अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। आज तीसरे दिन उन्होंने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में जनसभा को संबोधित किया।
संबोधन को फिर शुरू करते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा, ' मुझे अभी संदेश मिला कि प्रार्थना हो रही है तो मैंने अपनी बात रोक दी। तो क्या अब मैं अपनी बात रखूं।' उन्होंने जनता से अनुमति मांगते हुए फिर से भाषण शुरू किया।
जनसभा के दौरान उन्होंने तीन परिवार यानी अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक सिर्फ चार मेडिकल कॉलेज बने और 2014 से 2022 तक 9 कॉलेज बनाए गए हैं। तीन परिवारों के शासन में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को घुसने नहीं दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।