Ank Jyotish Numerology Prediction 17 September 2020
- अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
अंक - 1
नाम अक्षर - A I J Q Y
प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। विवाहित लोग साथी की सेहत का ख्याल रखें। नौकरी में पदोन्नति हो सकती है। विवाह तय हो सकता है।
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - वाइलेट
अंक – 2
नाम अक्षर – B K R
प्रेम में सफलता मिलेगी, प्रेमी का सहयोग मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करेंगे।
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
अंक - 3
नाम अक्षर – C G L S
किसी की बातों में नहीं आए, खुद सजग रहें। रिश्तेदार या मित्र भ्रमित कर सकते हैं। सिर पर चोट लग सकती है। क्रोध के कारण नुकसान होगा। वाणी पर संयम रखें।
शुभ अंक - 20
शुभ रंग – क्रीम
अंक – 4
नाम अक्षर – D M T
खुशियों भरा दिन प्रेमी को प्रभावित करेंगे। सेहत ठीक रहेगी। राजनीति में लाभ मिलेगा । धन का निवेश करने के लिये सार्थक दिन रहेगा।
शुभ अंक – 24
शुभ रंग – जामुनी