Makar Sankranti 2022 Sun Transit in Capricorn: भगवान सूर्य 14 जनवरी की रात्रि 08 बजकर 29 मिनट पर धनु राशि की यात्रा समाप्त करके मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां पर ये पहले से विराजमान शनि और बुध के साथ युति किया है। इसी के साथ शनिदेव के दुष्प्रभाव में भी कुछ कमी आएगी। सिंह राशि के स्वामी सूर्य मकर राशि में प्रवेश के साथी अत्यधिक प्रभावी हो जाते हैं जातकों पर इनका पूरा प्रभाव दिखाई देने लगता है इनके राशि परिवर्तन का अन्य सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि
राशि से दशम कर्मभाव में गोचर करते हुए सूर्य आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। राज्यसत्ता का सुख तो मिलेगा ही सरकारी सर्विस के लिए भी आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर बेहतरीन रहेगा। योजनाएं गोपनीय रखें और आगे बढ़ें।
वृषभ राशि
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य देव के प्रभावस्वरूप भाग्य बाधा में कमी आएगी। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति और रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी जो निर्णय लेंगे उसी में सफल रहेंगे लेकिन परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा और विलंब हो सकता है।
मिथुन राशि
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव अच्छा तो रहता है कदाचित वे अकेले रहें तो शनि और बुध के साथ इनकी युति स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है। अग्नि, विष तथा दवाओं के रिएक्शन से सावधान रहना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। आपके अपने ही लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें। आपकी रणनीति तथा ऊर्जाशक्ति कार्य-व्यापार अच्छी सफलता देगी।
कर्क राशि
राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए सूर्य का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता विशेषकर के दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में भी थोड़ा और विलंब हो सकता है ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें। कार्य व्यापार की दृष्टि से ग्रह गोचर फिर भी अनुकूल रहेगा शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें और कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें।