Monthly Horoscope December 2021 In Hindi: साल 2021 का आखिरी माह आरंभ हो चुका है। दिसंबर का महीना अंग्रेजी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है। साल 2021 के आखिरी महीने की शुरुआत सूर्य ग्रहण की घटना के साथ होगी। 04 दिसंबर को साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा। इस कारण से दिसंबर का महीना काफी अहम रहने वाला होगा। इसके अलावा इस माह कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होगा। बुध, सूर्य, मंगल और शुक्र ग्रह अपनी राशि बदलकर दूसरी राशि में आ जाएंगे। ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए दिसंबर का महीना क्या लेकर आ रहा है। पढ़ें दिसंबर माह का मासिक राशिफल...
जानिए आपके लिए साल 2022 कैसा रहेगा?
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। माह की शुरुआत में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम आदि में सहभागिता होगी। सगे-संबंधियों और इष्ट-मित्रों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनेगा। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। हालांकि इस दौरान गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। विरोधी पक्ष से समझौता करते समय भी खूब सावधानी बरतें। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना उचित रहेगा। परिवार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण फैसला लेने में परिजन आपके साथ खड़े होंगे। हालांकि ऐसा करते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें। माह के मध्य में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत की चिंता बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। भूमि-भवन या वाहन आदि के क्रय विक्रय कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ें और अपने प्रेम का प्रदर्शन करने से बचें, अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार के साथ मास के उत्तरार्ध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय : प्रतिदिन गाय को मीठी रोटी खिलाएं और किसी से कोई भी वस्तु मुफ्त में न लें। साथ ही साथ प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों को साल के अंतिम मास में अपनी महत्वाकांक्षाओं पर पर नियंत्रण बना कर रखना होगा। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। माह के पूर्वार्ध में किसी तीर्थ या पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को संघर्ष के बाद ही सफलता के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान व्यवसायियों को बाजार में फंसा धन निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी योजना में निवेश करते समय अत्यंत सावधानी बरतें। माह के मध्य में मित्रों की मदद से आय के नए स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान धार्मिक कार्यों में खूब मन लगेगा। संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए किये जा रहे प्रयास सार्थक साबित होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में मीठी नोक-झोंक बनी रहेगी। मास के उत्तरार्ध जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय : चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें और किसी जरूरतमंद को चीनी, चावल, आदि का शुक्रवार के दिन दान करें। न तो झूठी गवाही दें और न ही परस्त्री का संग करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना तमाम तरह के बदलाव और नये अवसर लेकर आया है। माह की शुरुआत में ही आपको रोजी-रोजगार की दिशा में किेये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग बनेंगे। प्रमोशन या ट्रांस्फर की भी संभावना है। मास के पूर्वार्द्ध में कामकाज को लेकर अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी, किंतु उत्तरार्द्ध में आप स्वजनों के साथ सुखद सयम व्यतीत कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से लाभ होगा। कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों या इष्ट-मित्रों की राय की अनदेखी करने की भूल न करें। करिअर और कारोबार को लेकर पूर्व में सही समय और सही दिशा में लिया गया फैसला आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद मिल सकता है। परिवार में मांगलिक, धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। किसी के बहकावे आदि में न आयें। भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। मास के उत्तरार्ध में माता-पिता के साथ किसी घरेलू मामले को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम प्रसंग किसी भी प्रकार का उतावलापन आपकी बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है। लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। वैववाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। महिलाओं की धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय : गणपति की पूजा में विशेष रूप से दूर्वा चढ़ाएं और बुधवार के दिन पक्षियों को मूंग की दाल खाने के लिए डालें। संभव हो तो किन्नरों को भोजन, वस्त्र आदि दान करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों पर इस मास घरेलू समस्याएं हावी रहेंगी। पारिवारिक मसलों को सुलझााने के लिए स्वजनों का साथ न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। वहीं कार्यक्षेत्र में भी विरोधी सक्रिय रहेंगे। विभाग अथवा स्थान परिवर्तन भी संभव है। मास के दूसरे हफ्ते तक चाहे-अनचाहे लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का पूरा ख्याल रखें। इस दौरान अचानक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। हालांकि इष्ट-मित्रों की मदद से आप सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे। माह के मध्य में आपकी किस्मत यूटर्न लेगी और आप पाएंगे कि आपके सारे काम आसानी से बनने लगे हैं। इस दौरान किसी नए काम या योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। घर से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेने में माता-पिता का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान अति उत्साह और बेवजह के तर्क-वितर्क से बचना होगा। यह बात आपके प्रेम-संबंधों पर पर भी पूरी तरह से लागू होती है। आवश्यकता से अधिक लव पार्टनर की जिंदगी में दखलंदाजी करना आपके प्रेम संबंधों में खटास का कारण बन सकता है। मास के अंत तक जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय : प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें और संभव हो तो चांदी के पात्र में पानी पिएं।