देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे 15वें Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो) में Sub-Compact SUV (सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी) सेगमेंट में अपनी लोकप्रिय कार Vitara Brezza (विटारा ब्रेजा) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया। इस कार में कई बदलाव देखने को मिले हैं। खास बात यह है कि नई विटारा ब्रेजा पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं इस कार के बारे में 10 बड़ी बातें।
Maruti Suzuki Vitara Brezza सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय कार है। कंपनी ने नई Vitara Brezza की बुकिंग भी शुरू कर दी है। लगभग पांच लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी मौजूदा ब्रेजा को 2016 के ऑटो एक्सपो में 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा था।
नया लुक और डिजाइन
Maruti Suzuki Vitara Brezza फेसलिफ्ट मॉडल को नया लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नई क्रोम ग्रिल, नए प्रोजेक्टर्स हेडलैंप्स के साथ LED DRLs लाइट स्ट्रिप, नया बंपर, दिए गए हैं। साथ फॉग लैंप्स पर सिल्वर स्किड प्लेट्स लगी हैं। रिअर में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में 16 इंच ड्यूल टोन डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिससे कार पहले से ज्यादा बोल्ड लगती है। इसके साथ ही नई ब्रेजा में डुअल टोन पेंट स्कीम, ब्लैक रूफ के साथ कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं।
नया इंटीरियर
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में 7-इंच का नया स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसकी खास बात यह है कि इंफोटेनमेंट सिस्टम में चालक की आवाज पहचाने वाला वॉयस रिकॉग्निशन सिस्टम है। यह लाइव ट्रैफिक अपडेट, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट भी उपलब्ध कराता है। साथ ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को भी सपॉर्ट करता है।
गियरबॉक्स
नई ब्रेजा दो गियरबॉक्स ऑप्शन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आएगी। इसमें एएमटी का फीचर नहीं होगा। पुरानी ब्रेजा 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी के साथ आएगी। नया इंजन पहले ही सियाज, अर्टिगा और XL6 के साथ दिया जा रहा है।