Top Car Sales in July 2021 : कोरोना महामारी की दूसरी लहर थमने के बाद देश में लॉकडाउन के दौरान लागू किए गए प्रतिबंध हटाए गए। इसका असर जुलाई के महीने में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री पर दिखाई दिया। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जुलाई 2021 में वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें कार बाजार रफ्तार भरती हुई नजर आती है। बीते कुछ महीने में लॉकडाउन की वजह से पैसेंजर व्हीकल्स (यात्री वाहनों) की ब्रिकी में खासी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन जुलाई के आंकड़ों से पता चलता है कि वाहनों की मांग में दोबारा इजाफा दर्ज किया गया है। मारुति सुजुकी एक बार फिर सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाली सूची में नंबर वन पर काबिज है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई में पिछले साल से 50.33 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है। कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल 1 लाख 8 हजार 64 कार बेची थीं। टाटा मोटर्स ने जून की तुलना में बिक्री में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। जबकि होंडा ने घरेलू बिक्री में 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। यहां हम आपको बता रहे हैं जुलाई में ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री की बारे में।
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने जुलाई में कुल 1 लाख 62 हजार 462 गाड़ियां बेची हैं। इसके साथ ही मारुति भारतीय कार बाजार में टॉप पर अपनी जगह बनाए हुए है। कंपनी ने बताया कि उसने जुलाई में देश में कुल 1 लाख 36 हजार 500 गाड़ियां बेची हैं। जबकि कंपनी ने 21,224 यूनिट्स का निर्यात किया है। मारुति की 4,738 गाड़ियां ओरिजन इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर (OEM) की थी। यानी मारुति की निर्मात कारों को अन्य कंपनियों की ब्रांडिंग के साथ बेचा गया। टोयोटा भारत में मारुति सुजुकी की बलेनो की बिक्री ग्लैन्जा और विटारा ब्रेजा की बिक्री अर्बन क्रूजर के नाम से करती है।
किस सेगमेंट में कितनी कारें बिकीं
मारुति ने कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 70,268 गाड़ियां बेचीं। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वैगन-आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर टूर-S सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार हैं। मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और S-प्रेसो शामिल हैं, जिनकी 19,685 यूनिट्स की बिक्री की गई। यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में 32,272 गाड़ियों की बिक्री हुई। इस सेगमेंट में अर्टिगा, S-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, XL6 और जिप्सी जैसी कारें शामिल हैं।
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने जुलाई के महीन में 51,981 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री है, जो कि जून की तुलना में 19 फीसदी ज्यादा है। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन सेगमेंट में जून के मुकाबले 25 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी की ओवरऑल डोमेस्टिक सेल्स 11 फीसदी बढ़ी और कंपनी ने जुलाई में 21,796 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं, ओवरऑल कॉमर्शियल व्हीकल बिक्री बढ़कर 23,848 यूनिट रही, जबकि जून में 22,100 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
Honda
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने जुलाई महीने में घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के मुताबिक यह आंकड़ा एक साल पहले की अवधि में बेची गई 5,383 यूनिट्स की तुलना में 6,055 यूनिट्स है। होंडा ने जुलाई में बिक्री का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। होंडा ने बताया कि पिछले महीने कंपनी के 918 यूनिट्स निर्यात किए।