अगर आप एक नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर Apple Days सेल चल रही है, जहां ग्राहक iPhone SE (2020) और iPhone XR को सस्ती कीमतों पर खरीद सकते हैं। बता दें कि Apple Days सेल आज, 22 अगस्त से शुरू हुई है, जो 25 अगस्त तक चलेगी। इस सेल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अप्रैल में लॉन्च हुआ iphone SE (2020) भारत में सबसे सस्ती कीमतों पर मिल रहा है। इस ऑफर में IPhone XR पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे एप्पल ने सितंबर 2018 में लॉन्च किया था। वहीं, ग्राहकों को iPhone 11 की खरीद पर भी फायदा होगा, जिसकी बिक्री पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी।
Apple Days सेल में क्या हैं ऑफर्स?
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रहे Apple Days सेल में एप्पल के लोकप्रिय iPhone SE के तीन वेरिएंट्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के तहत iPhone SE (2020) के 64 GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। अप्रैल के बाद से यह अब तक की सबसे सस्ती कीमत है। वहीं, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है। जबकि, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 50,999 लिस्ट किया गया है।
इन तीनों वेरिएंट्स की लॉन्च कीमतों के बारे में बात करें तो iPhone SE (2020) के 64 GB वेरिएंट की लॉन्च कीमत 42,500 रुपये थी। वहीं, 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 रुपये थी। जबकि, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये थी।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) की तरफ से इन वेरिएंट्स पर 13,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं, ग्राहक इन वेरिएंट्स को 5,667 रुपये प्रति माह की दर से ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
iPhone XR
फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर चल रहे Apple Days सेल के तहत iPhone XR के 64 GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये लिस्ट की गई है। वहीं, इसके 128 GB वेरिएंट की कीमत 51,999 रुपये लिस्ट की गई है। यह iPhone छह रंगों (कलर वेरिएंट्स) में उपलब्ध है। इनमें रेड, ब्लैक, ब्लू, कॉरल, व्हाइट और येलो शामिल हैं।
ग्राहक iPhone SE (2020) की तरह ही iPhone XR के वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। वहीं, ग्राहक इन वेरिएंट्स को 5,111 रुपये प्रति माह की दर से ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
iPhone 11
Apple Days सेल के तहत iPhone 11 के 64 GB वेरिएंट को ग्राहक 63,300 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ऑफर से पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 68,300 रुपये थी। इस स्मार्टफोन पर भी आपको बाकी आईफोन जैसे एक्सचेंज ऑफर मिलेंगे। ग्राहक iPhone 11 के 64 GB वेरिएंट को 7,589 रुपये प्रति माह की दर से ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
बात करें iPhone 11 के 128GB वेरिएंट की तो ग्राहक इसे 5000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 68,600 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आता है।
25 अगस्त तक है ऑफर
जैसा कि हमने आपको बता कि फ्लिपकार्ट पर Apple Days ऑफर केवल 25 अगस्त ही जारी रहेगा। ऐसे में अपनी पसंद की iphone को खरीदने के लिए आपके पास सीमित समय है।