Auto Expo 2020 में चीन की कार निर्माता कंपनी Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) ने पहली बार भारत में अपनी गाड़ियां पेश की है। इसके साथ ही ग्रेट वाल मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री की है। ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स के अपनी Haval SUV से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।
Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) मोटर शो से भारत में एंट्री कर रही चीन की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Great wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) अपने इंटेलिजेंट और नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी से लैस वाहनों से दर्शकों का ध्यान खींच रही है। कंपनी ने अगले कुछ वर्षों में भारत में 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इससे 3 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। यह बात कंपनी के योजना और नीति निदेशक कौशिक गांगुली ने कही।
कंपनी के पवेलियन में प्रदर्शित ऑटोनॉमस ड्राइविंग तकनीक से लैस कार ड्राइवर के सोचने और बताने पर काम करती है। इस तकनीक के लिए कंपनी द्वारा सात देशों में बनाए गए अलग-अलग अनुसंधान केंद्रों में व्यापक शोध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑटोमेशन तकनीक कार का अनुभव करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पवेलियन पर पहुंच रहे हैं। इससे वह खुश हैं।
उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस वाहनों में हावेल, ग्रेट वॉल ईवी और ग्रेट वॉल पिकअप ब्रांड आते हैं। वहीं, कंपनी हाइड्रोजन ईंधन पर आधारित वाहनों के विकास में लगी है। बताया कि प्रथम चरण में हम भारत में दो ब्रांड हावेल और ग्रेट वॉल ईवी लेकर आ रहे हैं।
लेकिन सिर्फ कंपनी के एसयूवी ने अपनी ओर ध्यान नहीं खींचा है बल्कि ऑटो एक्सपो में Great Wall Motors के पैवेलियन में एक इलेक्ट्रिक कार Ora R1 मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। Ora R1 को दुनिया की सबसे सस्ती इल्केट्रिक कार कहा जाता है। कंपनी ने इसे ऑल इलेक्ट्रिक ME प्लेफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें 33kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक और 33kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि R1 को फुल चार्जिंग के बाद 351 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।