अगर आपका बजट 70,000 रुपये का है और आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए दो नई और स्टाइलिश बाइक लेकर आए हैं। दरअसल होंडा ने हाल ही में अपनी Honda Livo को लॉन्च किया है, जिसका भारतीय बाजार में Hero Passion Pro से सीधा और कड़ा मुकाबला है। इन दोनो ही बाइक्स में BS-6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है। ये दोनों ही बाइक्स इस साल लॉन्च हुई हैं। हम आपको इन बाइक्स की कीमतें और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं इन बाइक्स के सभी फीचर्स पर नजर,
इंजन
- Honda Livo BS6 में पावर के लिए 109.51 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SI, BS6 इंजन दिया गया है।
- Hero Passion Pro में 113 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
- Honda Livo BS6 का इंजन 7500 आरपीएम पर 9.02 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- Hero Passion Pro का इंजन 7500 आरपीएम पर 9.15 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.79 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन
- Honda Livo BS6 में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
- Hero Passion Pro का इंजन मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
सस्पेंशन
- Honda Livo BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया है।
- Hero Passion Pro के फ्रंट में 30 मिलीमीटर कनवेंशनल फॉर्क सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया है।
ब्रेकिंग
- Honda Livo BS6 के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
- Hero Passion Pro के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
डायमेंशन
- Honda Livo BS6 की लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 751 मिलीमीटर, ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1278 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 163 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर और लंबाई 690 मिलीमीटर है।
- Hero Passion Pro की लंबाई 2036 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर (ड्रम) और 739 मिलीमीटर (डिस्क), ऊंचाई 1113 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर है।
-
फ्यूल टैंक
- Honda Livo BS6 में 9 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।
- Hero Passion Pro में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
कीमत
- Honda Livo BS6 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 70, 056 रुपये है।
- Hero Passion Pro के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,740 मिलीमीटर है। वहीं, इसके डिस्क सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 67,940 रुपये है।