Hyundai Kona (ह्यूंदै कोना) इलेक्ट्रिक एसयूवी ने लगभग दो वर्षों के दौरान दुनियाभर में एक लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ह्यूंदै ने हाल ही में खुलासा किया था कि कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की संचयी बिक्री 30 जून को 1,03,719 यूनिट तक पहुंच गई। मार्च 2018 में लॉन्च हुई ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक ने कुल बिक्री का लगभग तीन-चौथाई अपने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया के बाहर से हासिल किया। ह्यूंदै ने यह भी कहा कि कोना इलेक्ट्रिक कंपनी की दीर्घकालिक रणनीतियों में महत्वपूर्ण योगदान देता है और 2025 तक, इसका लक्ष्य FCEV (फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल) मॉडल के साथ 5.6 लाख BEV (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल) बेचना है।
बैटरी
Kona में 39.2 kWh क्षमता की लीथियम आयन बैटरी लगी हुई है, जो 143 hp की पावर और 395 Nm का पीक टॉर्क देती है। वहीं कोना में सिंगल स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। Kona 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 145 किमी प्रति घंटा है।
रेंज
Hyundai Kona Electric की बैटरी को 19 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ग्राहकों को एसी वाल बॉक्स चार्जर भी कार के साथ देती है और इसके लिए अलग से पैसे नहीं लेती। 7.2 kWh के स्टैंडर्ड चार्जर के साथ Kona Electric कार की बैटरी को 6 घंटे 19 मिनट में फुल चार्ज होती है। अगर इस कार को 50 kWh डीसी फास्ट चार्जर के साथ कनेक्ट किया जाता है तो बैटरी 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। ARAI के मुताबिक Kona Electric फुल चार्जिंग पर 452 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।
वारंटी
Hyundai Kona Electric SUV को बीते साल 2019 के जुलाई में लॉन्च किया गया था। कंपनी के मुताबिक कोना एसयूवी को माइनस 30 डिग्री (-30 डिग्री) के तापमान में टेस्ट किया गया है, कंपनी को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक दुनियाभर में 46,000 यूनिट से ज्यादा कोना के ग्राहक होंगे। वहीं कंपनी कोना की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है।
कीमत
Hyundai Kona Electric SUV भारत में एक साल पहले लॉन्च हुई थी। इस इलेक्ट्रिक कार के प्रीमियम वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 23.75 लाख रुपये है, जबकि डुअल-टोन वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 23.94 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में मुकाबला MG Motors (एमजी मोटर्स) की इलेक्ट्रिक कार ZS EV से है।