फ्रेंच वाहन निर्माता कंपनी Renault India (रेनो इंडिया) ने अपनी लोकप्रिय SUV Duster की कीमत डेढ़ लाख रुपये तक कम कर दी है। हालांकि कंपनी ने कीमत में यह कटौती इस एसयूवी के कुछ खास वेरिएंट्स पर की है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो देर न करें क्योंकि Renault के इस खास ऑफर का लाभ सिर्फ 31 जनवरी तक उठाया जा सकता है। इस ऑफर के अलावा कैश डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस जैसे अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं।
ऑफर के तहत Renault Duster के सिर्फ डीजल इंजन वाले कुछ खास वेरिएंट्स की एक्स शोरूम कीमत कम की गई है। 85PS पावर वाले RxS डीजल वेरिएंट की कीमत में 70 हजार, 110PS पावर वाले RxS वेरियंट की 1.2 लाख और 110PS पावर वाले ऑल वील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये तक कम की गई है। इसके अलावा कंपनी Duster के अन्य सभी डीजल वेरिएंट पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।
कीमत में कटौती और कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी Duster एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक लॉयल्टी बोनस, 10 हजार रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 8.99 फीसदी ब्याज दर जैसे स्पेशल ऑफर भी दे रही है। कंपनी इन ऑफर्स के अतिरिक्त स्टॉक में उपलब्ध Duster के प्री-फेसलिफ्टेड मॉडल पर भी ऑफर दे रही है। इसमें सवा लाख रुपये तक के फायदे, लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्कांउट और कम ब्याज दर जैसे कई ऑफर शामिल हैं।
डायमेंशन
डस्टर के बेस वेरियंट में एयरबैग्स तो नहीं मिलते, लेकिन ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रैक असिस्टेंट, इंजन मोबिलाइजर, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग और स्पीड वार्निंग अलर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। डस्टर की लंबाई 4315 एमएम, चौड़ाई 1822 एमएम, रूफ रेल्स के साथ ऊंचाई 1695 एमएम है। वहीं इसका व्हीलबेस 2673 एमएम का है। डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम है, वहीं इसका बूट स्पेस 475 लीटर का है। डस्टर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है।
फीचर्स
नई डस्टर को अब पहले से ज्यादा बोल्ड लुक दिया है। इसमें अब नई बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसके अलावा LED DRLs, 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सिग्नेचर प्रोजेक्टर हेडलैंप LED DRLs के साथ आते हैं। इसके अलावा नई डस्टर में 205mm का हाई ग्राउंड क्लेरेंस भी मिलता है। जिसकी वजह से ऑफ रोडिंग बेहतर बनती है। डस्टर को स्पोर्टी टच देने के लिए इसमें रूफ रेल, बॉडी कलर्ड ORVM, मैट ब्लैक टेलगेट और वाटरफाल टेलगेट जैसे फीचर्स मिलेंगे।