भारत में जितना क्रेज गाड़ियो को लेकर है उतना ही बाइक्स को लेकर भी देखने को मिलता है। फिलहाल आपको बता दें, गूगल हर साल सर्च इंजन में टॉप ट्रेडिंग 10 बाइक्स की लिस्ट जारी करता है यानि हर साल के अंत में पता चलता है कि आखिर कौन-सी बाइक्स लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की है। तों आइए, आज आपको बताते हैं साल की 10 टॉप बाइक्स के बारे में जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया।
शुरूआत करते हैं बाइक नंबर 10 से
10. BMW G 310 R
BMW भारत में कार के साथ-साथ बाइक में भी एक बड़ा नाम है। बीएमडब्ल्यू G 310 R में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो कि 34 बीएचपी की अधिकतम पावर व 28 एनएम का जबर्दस्त टॉर्क जनरेट करता है इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में कंपनी तीन लाख रुपए है।
9.Herox-pulse 200
हीरो की इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। जिसके बाद से इसके लांच होने की खबर सुर्खियो में है। फिलहाल, इस बाइक ने अभी बाजार में दस्तक नहीं दी है, लेकिन लांच होने से पहले इस बाइक ने गूगल पर अपनी जगह जरूर बनाई ।
8. Hero Destini 125
हीरो ने इस स्कूटर को इसी साल लांच किया है। डेस्टिीनी 125 सेगमेंट में कंपनी का पहला स्कूटर है। हीरो का यह डेस्टिनी 125 स्कूटर कंपनी के 110 सीसी डुएट पर बेस्ड है। जिसमें कंपनी ने नया लुक देने के लिए कई बदलाव किए है। स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।
जो 6750 आरपीएम पर 8.7बीएचपी की पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसके Destini 125 LX की कीमत 54,650 रुपये और Destini 125 VX की कीमत 57,500 रुपये रखी गई है।
7.Tvs Radeon
टीवीएस मोटरसाइकल ने भारत में 100-110सीसी सैगमेंट में एंट्री करते हुए इस बाइक को लांच किया। 110सीसी की इस बाइक का नाम 'रेडियन' रखा गया है। टीवीएस ने नई रेडियन को बेहतर लुक और स्टाइल के साथ लांच किया है।
रेडियन में नया 109.7सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन लगाया गया है जो 7000आरपीएम पर 8.2बीएचपी पॉवर और 5000आरपीएम पर 8.7एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। रेडियन की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 48,400 रुपए है।