पेट्रोल कार के मुकबले लोग डीजल कारों को ज्यादा महत्व देते हैं, क्योंकि डीजल कारों का
माइलेज अधिक होता है। हालांकि डीजल कारों पर बढ़े टैक्स के कारण जल्द ही यह स्थिति बराबर होने की उम्मीद है। खैर स्थिति जब बराबर होगी तब चर्चा जरूर करेंगे, लेकिन हम आपके लिए बाजार में मौजूद पेट्रोल
कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहतरीन माइलेज देती हैं। चलिए आपको बताते हैं बाजार में मौजूद ज्यादा माइलेज वाली पेट्रोल कार के बारे में...
डैटसन रेडी गो
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है डैटसन रेडी गो। डैटसन की रेडी गो छोटी हैचबैक कार है, जो शहरों में चलने के हिसाब से डिजाइन की गई है। रेडी गो में आपको कम दाम में, ज्यादा माइलेज व बेहतरीन स्टाइल मिलता है। कार का माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर है।
रेनो क्विड
दूसरे नंबर पर है रेनो क्विड। रेनो की क्विड एक शानदार कार है। यह एसयूवी लुक वाली एक छोटी हैचबैक कार है। कार के टॉप वेरिएंट में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में आपको 800 सीसी का इंजन मिलता है। क्विड के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर है। कम दाम में शानदार कार चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
मारुति ऑल्टो 800
छोटी गाड़ियों की बात हो और मारुति का नाम न आए ये कैसे हो सकता है। मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारूति ऑल्टो 800 इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। हालांकि क्विड के आने के बाद से इस कार की बिक्री पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है, लेकिन कम कीमत वाली कारों में इस गाड़ी को हरा पाना काफी मुश्किल है। मारुति ऑल्टो के माइलेज की बात करें तो गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 24.7 किमी तक चल सकती है।
मारुति ऑल्टो के10
चौथा स्थान मारुति की ऑल्टो के10 का है। यह ऑल्टो 800 का ही अपग्रेडेट वेरिएंट है, जिसमें आपको पहले के मुकबाले ज्यादा ताकतवर इंजन का विकल्प मिलता है। शहर में चलने के लिए यह एक शानदार विकल्प है। कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है। इस कार के माइलेज की बात करें तो अल्टो के10 24.07 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ आती है।