कार निर्माता कंपनियां अपने वाहन को इस प्रकार बनाती हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आए। हालांकि कुछ वाहन ऐसे भी रहे जिनमें बदलाव की काफी संभावनाएं बाकी थीं। ऐसे में कार निर्माता कंपनियों ने खुद ही अपने कुछ मॉडल्स को मोडिफाई कर दिया। यहां हम ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कंपनी ने मोडिफाई कर पहले से बेहतर लुक दे दिया।
Renault Kwid Racer
इसे 2016 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। हालांकि इसकी अभी तक लॉन्चिंग नहीं की गई है। इसमें नया फ्रंट बंपर, एलईडी हेडलैंप और नया रियर बंपर व स्पॉइलर दिया गया है। कार में 18 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं।
Mahindra Daybreak
यह थार का मोडिफाइड रूप है, जिसे 2016 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। इसे पिछले साल ही लॉन्च कर दिया गया था। कार की कीमत 9.6 लाख रुपए है।
Safari Storme Ladakh
टाटा ने अपनी सफारी कार को और ज्यादा मजबूत बनाते हुए इस एसयूवी का लद्दाख एडिशन पेश किया था. इसमें बुल गार्ड, एलईडी फॉग लैंप, पहाड़ी इलाकों के लिए खास टायर दिए गए हैं।
Mahindra Scorpio Xtreme
इस स्कॉर्पियो को पिक-अप ट्रक का रूप दिया गया है। इसमें बदलाव करने में कंपनी ने 7 लाख रुपए खर्च किए थे। कार को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है।