देश की एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा की गाड़ियों पर जबरदस्त छूट मिल रही है। हालांकि आपको ये जानकर जरूरी निराशा होगी कि सबसे लंबी वेटिंग लिस्ट वाली महिंद्रा थार पर कोई डिस्काउंट नहीं है। लेकिन अगर महिंद्रा की नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप 3.06 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आइइए जानते हैं किन-किन गाड़ियों पर मिल रही है छूट...
महिंद्रा KUV100 NXT
महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी केयूवी100 पर कंपनी 38,055 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कुल मिला कर आप इस एसयूवी पर 62,055 रुपये अप्रैल में बचा सकते हैं। KUV100 NXT की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 7.52 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉरपोरेट बोनस के अलावा 5000 रुपये के अतिरिक्त फायदे दे रही है। कुल मिला कर 44500 रुपये के फायदे महिंद्रा की इस एसयूवी पर मिल रहे हैं। XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से 12.55 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शामिल स्कॉर्पियो पर भी कुल मिला कर 36,542 हजार रुपये के फायदे मिल रहे हैं। स्कॉर्पियो पर 7,042 का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट के अलावा 10 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। कंपनी इस साल में त्योहारी सीजन में न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो लॉन्च कर सकती है। मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 16.52 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा XUV500
महिंद्रा की XUV500 पर कुल मिला कर 856,800 रुपये के फायदे मिल रहे हैं। XUV500 पर 36,800 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 900 रुपये तक के कॉरपोरेट डिस्काउंट के अलावा 15 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। कंपनी इस साल में त्योहारी सीजन में न्यू जनरेशन XUV500 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने XUV700 का टीजर जारी किया है, माना जा रहा है नई एसयूवी 7-सीटर हो सकती है। मौजूदा महिंद्रा XUV500 की एक्स-शोरूम कीमत 16.53 लाख रुपये से 23.21 लाख रुपये तक है।