भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में कार को धूप में खड़ी करना खतरे से खाली नहीं है। तेज धूप में कार खड़ी करने पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसलिए बेहतर है कि समय रहते कुछ सावधानियां बरती जाएं। हम आपको बता रहे हैं कि धूप में गाड़ी खड़ी करने से क्या नुकसान हो सकते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है...
पार्किंग की नहीं है व्यवस्था तो यह तरीका अपनाएं
बता दें कि तेज गर्मी की वजह से कार के इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट गर्म होकर खराब हो सकते हैं। कार का पेंट, टायर और इंजन में भी दिक्कत आ सकती है। इसलिए इन्हें बचाने के लिए हमें थोड़ी सावधानी की जरूरत है। अगर आपके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, तो मोटे कवर से कार को ढककर बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सकता है।
मोटे कपड़े के कवर से ढकें
एक्सपर्ट का कहना है कि मोटे कपड़े के कवर से ढक कर कार को धूप से सुरक्षित किया जा सकता है। शहर की अधिकतर कॉलोनियों में पार्किंग के इंतजाम नहीं हैं। लोग घर के बाहर या सड़क के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं, जहां धूप सीधी गाड़ी पर पड़ती है।
पिघल जाती है वायरिंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट ने बताया कि सुबह से शाम तक लगातार धूप में कार खड़ी रहने से उसकी वायरिंग पर असर पड़ता है, क्योंकि कार में बहुत ज्यादा वायरिंग होती है, जिसका कनेक्शन सीधे बैटरी से होता है। धूप सीधे बोनट पर पड़ती है जिससे वह गर्म हो जाता है। उसके अंदर की वायरिंग पिघलकर आपस में चिपक सकती है, जिससे लाइट, स्पीडोमीटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट खराब हो सकते हैं। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि कार को सीधे सूर्य की रोशनी से बचाकर रखें। यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो मोटे कवर से उसे ढककर रखें। धूप में लगातार गाड़ी खड़ी करने पर टायर भी गर्म होने से उसमें दरार आने की संभावना रहती है। उसका पेंट भी खराब हो जाता है।
याद रखें यह टिप्स
बता दें कि रेक्सीन और लेदर के सीट कवर ज्यादा गर्म होते हैं। इसलिए कपड़े का कवर लगवाएं, डैशबोर्ड की चमक बनाए रखने के लिए वैक्स और क्रीम का प्रयोग करें। वहीं नियमित रूप से कार की धुलाई करें, कार के शीशे पर विंडशील्ड कवर का प्रयोग करें। अंदर से कार गर्म नहीं होगी। कूलेट के लेवल की जांच करते रहें, मोबिल ऑयल की खपत गर्मी की बढ़ती है। इसकी भी जांच करते रहें।