MG Motor (एमजी मोटर) की पहली क्रॉसओवर Electric SUV (इलेक्ट्रिक एसयूवी) MG ZS EV ने लॉन्चिंग से पहले ही नया रिकॉर्ड बनाया है। MG ZS EV की बुकिंग लॉन्चिंग से पहले ही बंद कर दी गई है। कंपनी ने बुकिंग के मामले में महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हयूंदै को भी पीछे छोड़ दिया है। बीते साल दिसंबर 2019 में एमजी ने अपनी पहली क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV से पर्दा उठाया था। Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो 2020) में भी MG Motor कंपनी कई कारों लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
महिंद्रा, टाटा और ह्यूंदै को पछाड़ा
एमजी मोटर MG ZS EV की बुकिंग राशि 50 हजार रुपये रखी थी, और इसे 17 जनवरी की मध्यरात्रि को ही बंद किया गया है। इस कार की बुकिंग 21 दिसंबर को शुरू हुई थी। कंपनी का कहना है कि इस दौरान उसकी इस कार में ग्राहकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए 2,300 से ज्यादा बुकिंग्स की हैं। एमजी का दावा है कि उसने महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और ह्यूंदै की इलेक्ट्रिक कारों की कुल बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है।
23 जनवरी को लॉन्चिंग
एमजी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी इस महीने 23 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है और इसकी कीमत 20 लाख रुपये के आसपास होगी। फिलहाल इसे केवल पांच शहरों में ही उतारा जाएगा। साथ ही ऑटो एक्सपो में भी इसे शोकेस किया जाएगा। महिंद्रा एंड महिंद्रा ई-वेरिटो और E2O इलेक्ट्रिक, टाटा मोटर्स की टिगोर इसेक्ट्रिक और ह्यूंदै की कोना एसयूवी आती है।
पिछले साल 2,069 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
पिछले साल महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की 1,049 यूनिट्स, टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की 728 यूनिट्स और ह्यूंदै कोना की 292 यूनिट्स की बिक्री हुई। कुल मिला कर इन तीनों कंपनियों ने कुल 2,069 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की। एमजी का कहना है कि 17 दिसंबर तक जिन लोगों ने उनकी कार की बुकिंग की है, उन्हें खास कीमत पर बेची जाएगी, जिसके बाद उसकी कीमतों में फेरबदल किया जाएगा।
दो वेरियंट में होगी लॉन्च
MG ZS EV की कड़ी टक्कर Hyundai Kona से होनी है और यह कोना से लंबी है। MG ZS EV को दो वेरियंट एक्सक्लूसिव और एक्साइट में लॉन्च किया जाएगा। वहीं यह सफेद, नीले और लाल रंगी की कलर स्कीम में मिलेगी। शुरुआत में यह कार दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में ही उपलब्ध होगी।
इसके एक्सक्लूसिव वेरियंट में R17 अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, क्रोम एक्सटीरियर ट्रिम, इंटीग्रेटेड इंटीरियर के साथ बॉडी कलर ORVMs मिलेंगे। वहीं इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, 20.32 सेमी डिस्प्ले के साथ iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, छह स्पीकर, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा।
वहीं इसके एक्साइट वेरियंट में लेदर अपहोस्ट्री, बटन स्टार्ट, डुअल पैनल सनरूफ, क्रोम डोर हैंडल्स, PM 2.5 एयरफिल्टर, पॉवर ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पॉवर फोल्डिंग मिरर्स, iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और हीटेड मिरर्स मिलेंगे।