अप्रैल और मई में लगे लॉकडाउन ने कार निर्माता कंपनियों का बहीखाता बिगाड़ कर रख दिया है। इसका असर कारों की बिक्री पर साफ-साफ दिखाई दिया है। मई में यात्री वाहनों की बिक्री में 66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा ने मई 2021 में 8,004 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की। जबकि, मई 2020 में यह आंकड़ा 3,867 यूनिट्स का था। कुल मिला कर मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में कंपनी की बिक्री में 107 फीसदी का उछाल आया है। महिंद्रा ने हाल ही में बिक्री बढ़ाने के लिए एक खास फाइनेंस स्कीम लॉन्च की थी, जिसमें कंपनी 100 फीसदी ऑनरोड फंडिंग की सुविधा दे रही है। वहीं कंपनी ने जून में भी अपनी कारों पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। हालांकि ये ऑफर थार पर नहीं हैं। लेकिन कंपनी तीन लाख रुपये तक की जबरदस्त छूट दे रही है। आइए जानते हैं किस गाड़ी पर कितनी है छूट...
महिंद्रा KUV100 NXT (62,055 रुपये तक के फायदे)
महिंद्रा की एंट्री लेवल एसयूवी KUV100 पर कंपनी 38,055 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके बेस वैरिएंट K2+ पर 16,770 रुपये और K4+ और K6+ ट्रिम पर 23,220 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि K8 ट्रिम पर 38,055 रुपये का डिस्काउंट है। इसमें सभी वैरिएंट्स पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। कुल मिला कर आप इस एसयूवी पर 62,055 रुपये तक बचा सकते हैं। KUV100 NXT की एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये से 7.52 लाख रुपये तक है।
महिंद्रा XUV300 (44,500 रुपये तक के फायदे)
महिंद्रा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉरपोरेट बोनस के अलावा 5000 रुपये के अतिरिक्त फायदे दे रही है। कुल मिला कर 44500 रुपये के फायदे महिंद्रा की इस एसयूवी पर मिल रहे हैं। XUV300 की एक्स-शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से 12.94 लाख रुपये तक है। XUV300 दो इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल इंजन 109 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि डीदल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड एएमटी के साथ आते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो (36,542 रुपये तक के फायदे)
महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में शामिल स्कॉर्पियो पर भी कुल मिला कर 36,542 हजार रुपये के फायदे मिल रहे हैं। स्कॉर्पियो पर 7,042 का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट के अलावा 10 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे मिल रहे हैं। कंपनी इस साल में त्योहारी सीजन में न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो लॉन्च कर सकती है। मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 12.32 लाख रुपये से 17.02 लाख रुपये तक है। स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन मिलता है, 120 बीएचपी/140 बीएचपी की अधिकतम पावर और 280 एनएम/319 एनएम का टॉर्क मिलता है। यह इंजन 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
महिंद्रा XUV500 (1,92,200 रुपये के फायदे)
महिंद्रा की XUV500 पर कुल मिला कर जबरदस्त 1,92,200 रुपये के फायदे मिल रहे हैं। कंपनी इस साल न्यू जनरेशन XUV500 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने XUV700 का टीजर जारी किया है, माना जा रहा है नई एसयूवी 7-सीटर हो सकती है। मौजूदा महिंद्रा XUV500 की एक्स-शोरूम कीमत 14.19 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये तक है। XUV500 में 2.2 लीटर का mHawk155 डीजल इंजन मिलता है, 153 बीएचपी की अधिकतम पावर और 360 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क के साथ आता है।