क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के गैराज में एक से बढ़ कर एक कारें हैं। उनके पास BMW i8, BMW 750Li M Sport, BMW M5 जैसी शानदार लग्जरी कारों के अलावा Maruti 800 जैसी कार भी थी। वहीं उनके पास यूनिक कार भी है जिसे वे खुद ड्राइव नहीं करते, बल्कि ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठ जाते हैं और यह अपने आप चलती है।
'मिस्टर इंडिया' को किया याद
सचिन के पास पहली ड्राइवरलेस कार है, जो खुद बे खुद पार्क हो जाती है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडिया साझा किया है, जिसमें कार खुद ही पार्क होती दिखाई दे रही है। सचिन ने ट्विटर पर लिखा है कि गैराज में खुद पार्क हो रही कार का गवाह बनना बेहद रोमांचक अनुभव है। ऐसा लग रहा है कि कार का कंंट्रोल मिस्टर इंडिया ने ले लिया है। मुझे भरोसा है कि बचे हुआ सप्ताह के आखिरी दिन दोस्तों के साथ रोमांचक होंगे।
41 सेकेंड का वीडियो
41 सेकेंड के वीडियो में सचिन ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट यानी को-पैसेंजर सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। जबकि ड्राइवर की सीट पर कोई नहीं बैठा है। सचिन की यह कार सेल्फ ड्राइविंग कार है, अपने आप स्टार्ट हो कर गैराज में पार्क होने जा रही है। इनके इस ट्वीट को अभी तक 48 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं नौ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
यूजर्स ने दिया ‘टार्जन द वंडर कार’ का नाम
सचिन की इस कार को यूजर्स ‘टार्जन द वंडर कार’ का नाम भी दे रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि इससे जेम्स बॉन्ड वाली फीलिंग आ रही है। यह कार संयुक्त रूप से बॉश और डेमलर के जर्मन इंजीनियरों ने तैयार की है। इस कार में पूरी तरह ऑटोमैटेड ड्राइवरलैस पार्किंग की सुविधा है। जो कम जगहों वालों गैराज में भी आसानी से पार्क हो सकेगी। फिलहाल मर्सिडीज बेंज के स्टूटगर्ट स्थित म्यूजियम पार्किंग गैराज में इस कार की टेस्टिंग चल रही है, जिसके कई फीचर्स को स्मार्टफोन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
कभी चलाते थे मारुति 800
वहीं सचिन ने मई में BMW X5 को भी लॉन्च किया था। वहीं सचिन की पहली कार मारुति की 800 थी। सचिन ने इस कार 1989 में खरीदा था और अभी तक यह कार उनके गैराज की शोभा बढ़ा रही है। सचिन की कार कलेक्शन में सबसे खास BWM आई-8 है। ये एक हाइब्रीड स्पोर्ट कार है। इस कार में 1.5 लीटर का टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 231 पीएस की मैक्सिमम पावर पैदा करता है। साथ ही इंजन 320 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। BWM आई-8 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.29 करोड़ रुपये है।