रेनो ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger को पिछले महीने 5.45 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। वहीं अब इसके दाम अप्रैल से फिर रिवाइज होंगे। काइगर की अभी तक कंपनी 3200 से ज्यादा डिलीवरी कर चुकी है। वहीं इसके कुछ वैरिएंट्स का वेटिंग पीरियड भी दो महीने से ऊपर पहुंच चुका है। वहीं इसकी सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी निसान मैगनाइट है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है। इस लिहाज से काइगर सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती गाड़ी है। लेकिन अगर आप इसका सबसे शुरुआती वैरिएंट RxE खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि इसमें आपको क्य़ा फीचर मिलेंगे...
डाइमेंशन
काइगर की लंबाई 3991 एमएम, चौड़ाई 1750 एमएम (बिना मिरर्स के) और ऊंचाई 1600 एमएम (बिना रूफ बार्स के) है। इसका व्हीलबेस 2500 एमएम का है। इसमें 405 लीटर का बूट वॉल्यूम मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205 एमएम का है, वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है।
इंजन
इसमें दो इंजन आप्शन मिलते हैं। पहला 3 सिलंडर 1.0 लीटर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 6250 आरपीएम पर 72पीएस की पावर और 3500 आरपीएम पर 96 एनएम का टॉर्क देता है, टर्बो इंजन 5000 आरपीएम पर 100 पीएस की पावर और 2088-3600 आरपीएम पर 160 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं सीवीटी के साथ टर्बो इंजन 2200-4400 आरपीएम पर 1520 एनएम का टॉर्क देता है।
बेस वैरियंट फीचर (एक्सटीरियर)
इसके बेस वैरिएंट RxE में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। RxE के एक्सटीरियर की बात करें, तो...
- एलईडी डीआरएल
- सी-शेप्ड सिग्नेचर एलईडी टेललैंप्स
- डोर मिरर्स पर टर्न सिगन्ल इंडीकेटर्स
- ब्लैक ORVMs
- रिअर स्पॉयलर
- साटिन सिल्वर रूफ रेल्स
- साइड डोर डिकेल्स
- व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स
इंटीरियर फीचर
- 8.9 सेमी एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- फैब्रिक सीटें
- स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट
- मैनुअल एसी
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- फ्रंट पावर विंडो
- 12 वोल्ट के आगे और पीछे चार्जिंग सॉकेट
- 100% फोल्डेबल रिअर सीटें
- दो फ्रंट एयरबैग्स
- एबीएस के साथ ईबीडी
- रिअर पार्किंग सेंसर्स
- 6 सिंगल टोन और दो डुअल टोन कलर
- सिंगल टोन में- कैस्पियन ब्लू, मून लाइट सिल्वर, प्लैनेट ग्रे, आइस कूल व्हाइट, महोगनी ब्राउन
- डुअल टोन में- कैस्पियन ब्लू और मूनलाइट सिल्वर