देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी - Harrier (हैरियर) और Safari (सफारी) को साल बड़े अपडेट के साथ उतारने की तैयारी में है। ऐसी उम्मीद है कि ये दोनों एसयूवी नए अपडेट के साथ साल 2023 की शुरुआत में नए अवतार में एंट्री करेंगी। कंपनी कुछ समय से दोनों एसयूवी के नए मॉडलों की टेस्टिंग कर रही है। इस बीच नई सफारी फेसलिफ्ट के बारे में कुछ खास डिटेल्स सामने आई हैं।
2023 Tata Safari Facelift का डिजाइन
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट के थोड़े बेहतर डिजाइन के साथ आने की संभावना है। ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव फ्रंट फेसिया में किए जाएंगे। इसमें सिल्वर फिनिश होल के साथ एक नया ग्रिल और शार्प LED DRL (एलईडी डीआरएल) के साथ ज्यादा सर्कुलर हेडलैंप होंगे। इसके अलावा कार निर्माता कुछ नई कलर स्कीम की पेशकश भी कर सकता है।
2023 Tata Safari Facelift के सुरक्षा फीचर्स
नई सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। जिससे यह ADAS फीचर्स वाली टाटा की पहली कार हो सकती है। यह एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, कोलिशन मिटिगेशन सिस्टम (CMS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा भी मिल सकता है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मौजूदा से बड़ी हो सकती है और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है।
2023 Tata Safari Facelift के फीचर्स
इस समय Tata Safari SUV मॉडल लाइनअप डार्क एडिशन, एडवेंचर एडिशन, काजीरंगा एडिशन, जेट एडिशन और गोल्ड एडिशन सहित कुल 36 वैरिएंट्स में आती है। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, iRA कनेक्टेड कार फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच TFT डिस्प्ले के साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, हिल डिसेंट कंट्रोल, Isofix चाइल्ड सीट एंकर और ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स को मौजूदा मॉडल की तरह आनेवाले मॉडल से भी दिया जाएगा।
2023 Tata Safari Facelift का इंजन और गियरबॉक्स
Tata Safari एसयूवी इस समय सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है। नई 2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट में भी 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अपडेटेड सफारी और हैरियर एसयूवी के जनवरी में 2023 दिल्ली ऑटो एक्सपो में डेब्यू करने की उम्मीद है।