ऑटो इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। जानकार मानते हैं कि आगे भी जल्दी से हालात सामान्य होने वाले नहीं हैं। इसके चलते कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए दूसरे विकल्पों पर काम कर रही हैं। जारी लॉकडाउन के बीच जब तक वाहन शोरूम नहीं खुलेंगे तब तक ऑटो कंपनियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री करने पर ध्यान दे रही हैं। लॉकडाउन के बीच भी कई कंपनियों ने अपने BS6 वाहनों की लॉन्चिंग की है। जानते हैं इस दौरान किन कारों की हुई लॉन्चिंग...
Maruti Suzuki CelerioX
Maruti Suzuki CelerioX मारुति सेलेरियो के आगे का मॉडल है। इस कार में मारुति के 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। Maruti Suzuki CelerioX का यह इंजन 68 बीएचपी की पावर और 90 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी यूनिट है। Maruti Suzuki CelerioX की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपये रखी गई है।
Hyundai Santro
Hyundai Santro बीएस6 को पेट्रोल और सीएनजी विकल्प के साथ बाजार में उतारा गया है। बीएस6 ह्यूंदै सैंट्रो का 1.1 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन 68 बीएचपी की पावर और 99 एनएम का टार्क जनरेट करता है। जबकि इसका सीएनजी इंजन 58 बीएचपी की पावर और 84 एनएम की टार्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड है, जबकि इसके पेट्रोल वैरिएंट में एएमटी विकल्प भी मिलता है। Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 4.57 लाख रुपये रखी गई है।
Hyundai Grand i10 Nios CNG
Grand i10 Nios मिड-लेवल ह्यूंदै हैचबैक का सीएनजी वैरिएंट 1.2 लीटर चार सिलेंडर इंजन 66 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टार्क जनरेट करता है। जबकि इसका पेट्रोल वर्जन 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। CNG Nios में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.63 लाख रुपये है।
Hyundai Elite i20
बीएस6 के साथ अपडेट हुई Hyundai Elite i20 में सिर्फ 1.2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन लगभग 82 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये रखी गई है।